OPPO Reno 10 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

OPPO Smartphone Series: मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए मार्केट में अभी बहुत सारे ऑप्शन है। इसी बीच आपको एक और अच्छा ऑप्शन मिल रहा है। दरअसल, OPPO ने 5G स्मार्टफोन की नई सीरीज रेनो 10 लॉन्च कर दिया है। सीरीज में 3 स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। इनमें OPPO रेनो 10, OPPO रेनो 10 प्रो और OPPO रेनो 10 प्रो+ शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि OPPO रेनो 10 प्रो+ इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS टेक्नोलॉजी वाला 64MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- केंद्र के अध्यादेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

वहीं ये सबसे पतला और हल्का पेरिस्कोप कैमरा फोन भी है। इसके अलावा कंपनी ने ईयर बड OPPO एनको एयर3 प्रो को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन और ईयर बड्स की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स के लिए ओप्पो रेनो 10 प्रो+ और ओप्पो रेनो 10 प्रो 13 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ऑफिशियल वेबसाइट ओप्पो इंडिया ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए अवेलेबल हो जाएंगे। ओप्पो एनको एयर3 प्रो को 11 जुलाई से खरीदा जा सकेगा। (OPPO Smartphone Series)

स्मार्टफोन मॉडल्स कीमत
Oppo Reno 10 Pro+ 5G ₹54,999
Oppo Reno 10 Pro 5G ₹39,999
Oppo Reno 10 5G 20 जुलाई को होगा कीमत का खुलासा
Oppo Enco Air3 Pro ₹4,999

कंपनी के मुताबिक  OPPO  Reno 10 सीरीज यानी रेनो 10 प्रो+ मॉडल में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। रेनो 10 प्रो में स्नेपड्रेगन 778G प्रोसेसर है। रेनो 10 में डायमेनसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के मामले में रेनो 10 प्रो+ और रेनो 10 प्रो में 12GB रैम +256GB स्टोरेज और रेनो 10 में 8GB रैम + 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। OPPO Reno 10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में 6.74 इंच का फुल HD+ एमोलेड पैनल मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सेंपलिग रेट पर काम करता है। ये स्क्रीन 3D कर्व्ड होगी। सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। (OPPO Smartphone Series)

OPPO Reno 10 प्रो+ डिवाइस में 4700 mAh बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए 100 वॉट का सूपरवूक फ्लैश चार्जिंग तकनीक वाला चार्जर दिया गया। ये फोन को 27 मिनिट में फुल चार्ज कर देगा। OPPO Reno 10 प्रो में 4600 mAh की बैटरी और 80 वॉट का सूपरवूक चार्जर दिया जाएगा। बेस मॉडल ओप्पो रेनो 10 5000mAh बैटरी और 67 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। OPPO Reno 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ दोनों स्मार्टफोन में OIS के साथ सोनी IMX890 सेंसर वाला 50MP का मैन कैमरा दिया गया है। (OPPO Smartphone Series)

OPPO Reno 10 प्रो में 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा और रेनो 10 प्रो+ में OIS के साथ 64MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा के साथ आएगा। इसके बेस मॉडल रेनो 10 में OIS के साथ 64MP का अल्ट्रा-क्लियर मैन कैमरा और 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। तीनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32MP का अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि ये फोन अच्छे फीचर्स के साथ मिल रहा है। हालांकि कीमत थोड़ा ज्यादा है, क्योंकि सभी लोग इस कीमत पर स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते। ऐसे में मार्केट में उनके लिए सस्ते फोन उपलब्ध है। (OPPO Smartphone Series)

Related Articles

Back to top button