Trending

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, गाड़ी में तेल भरवाने से पहले चेक करें आज का रेट

Petrol Diesel Price Today: राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की नई कीमत जारी कर दी गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे आईओसी, एचपी, बीपीसीएल ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-diesel price) जारी कर दी हैं। आज यानी सोमवार को भी राहत है। देश में बिना किसी चुनाव के लगातार 40 वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं वाहन ईंधन के दाम ना बढ़ने से महंगाई के बोझ तले दबा आम आदमी राहत की सांस ले रहा है। गौरतलब है कि आखिरी बार 6 अप्रैल को तेल के दाम में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था तब से ईंधन के रेट स्थिर बने हुए हैं। चलिए यहां जानते हैं दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने 45 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है। इसके बाद से लगातार 40वें दिन तक इसमें शांति है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल आज भी महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर, जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये है और डीजल ₹ 85.83 लीटर है।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को 31 मई तक मिल सकता है अगला किस्त, पात्र किसानों की जारी की गई सूची, इस तरह करें चेक

CG के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
छत्तीसगढ़ (CG) में पेट्रोल-डीजल की कीमत दुर्ग में आज पेट्रोल के दाम 111.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 103.21 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं बस्तर में आज पेट्रोल 114.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.66 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. यहां के जशपुर में आज पेट्रोल के दाम 113.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.41 रुपये प्रति लीटर है. रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 111.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.73 रुपये प्रति लीटर है.

MP के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
मध्यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 117.79 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल के दाम 100.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 118.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ग्वालियर में आज पेट्रोल के रेट 118.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.61रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Related Articles

Back to top button