पीएम मोदी ने 23 लोगों को दिया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड, प्रधानमंत्री ने किया युवा हस्तियों को सम्मानित

National Creators Award : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया। ये अवार्ड्स पहली बार दिए जा रहे हैं। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक तक कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मोदी के साथ IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं।

जया किशोरी और मैथिली ठाकुर के नाम सबसे बड़े अवार्ड
पीएम मोदी ने कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवार्ड दिया है। वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा कीर्तिका गोवंदासामी को बेस्ट स्टोरीटेलर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवार्ड दिया गया है। वहीं, आरजे रौनक से लेकर रणवीर इलाहाबादिया समेत कई क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें:- जब लड़खड़ाती आवाज में जवान नरेंद्र ने बयां की शौर्य की दास्तान, सुनकर भावुक हुए CM साय

अवार्ड की कैटेगरीज
नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया। पीएम मोदी ने जिन 20 कैटेगरीज में अवार्ड्स दिए, उनमें- नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवार्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल एम्बेसेडर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस एम्बेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर जैसी कैटेगरी शामिल हैं। (National Creators Award)

10 लाख लोगों ने किया था वोट
कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। इसके बाद वोटिंग राउंड हुआ। जिसमें करीब 10 लाख लोगों ने वोट किए। वोटिंग के नतीजों के आधार पर तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स और 20 भारतीए विजेताओं का चुनाव किया गया।

Related Articles

Back to top button