Xiaomi 12 Pro की कीमतों में भारी कटौती, सिर्फ इतने में घर लाए स्मार्टफोन

Xiaomi 12 Pro: मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए मार्केट में अभी बहुत सारे ऑप्शन है। इसी बीच आपको एक और ऑप्शन मिल रहा है। दरअसल, हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro की कीमत में भारी कटौती कर दी है। बता दें कि शाओमी स्मार्टफोन की कीमत 8 हजार रुपये तक कम कर दी गई है। फोन नई कीमत के साथ शाओमी की ऑफिशियल साइट मी डॉट कॉम पर लिस्ट कर दिया गया है। शाओमी 12 प्रो मार्केट में कुछ समय पहले लॉन्च हुए Pixel 7 और OnePlus 10T 5G जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है।

यह भी पढ़ें:- खराब सड़कों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज सख्त, काम को दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश

ये फ्लैगशिप फोन दो वेरिएंट्स में आता है। 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज। बता दें कि 8 जीबी वेरिएंट को 62 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 12 जीबी वाले मॉडल को 66 हजार 999 रुपये में उतारा गया था, लेकिन अब 8 हजार रुपये की कटौती के बाद 8 जीबी रैम वेरिएंट को 54 हजार 999 रुपये और 12 जीबी रैम वेरिएंट को 58 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। (Xiaomi 12 Pro)

शाओमी फोन में 6.7 इंच की WQHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। शाओमी 12 प्रो 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल Sony IMX707 वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। (Xiaomi 12 Pro)

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। इस फ्लैगशिप फोन में 4600 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है, जो 120 वॉट हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। साथ ही 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्ज और 10 वॉट रिवर्स चार्ज सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन बूस्ट मोड में केवल 18 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है तो वहीं स्टैंडर्ड मोड में केवल 24 मिनट में ही फोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। फोन में Harmon Kardon का क्वाड-स्पीकर सेटअप मिलता है और ये हैंडसेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। (Xiaomi 12 Pro)

वहीं इंफिनिक्स ने भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Infinix Zero 5G 2023 हैं। कंपनी इस साल की शुरुआत में Infinix Zero 5G 2022 को लॉन्च कर चुकी है। पुराने मॉडल की तुलना में न्यू वेरियंट में कई बदलाव किए गए हैं। साथ ही हार्डवेयर और कैमरा में भी बदलाव किए गए हैं। इंफिनिक्स Zero 5G 2023 में 6.78 इंच का आईपीएस एलसीडी डिल्प्ले दिया गया है, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आती है। साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा। इसमें छोटे साइज में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ कैमरा कटआउट भी है।

Related Articles

Back to top button