लगातार चौथी जीत पर PM मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई, 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से महामुकाबला

PM on World Cup: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ही टीम ने लगातार चौथी जीत हासिल की है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा- एक और असाधारण खेल! बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत पर हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। विश्व कप के दौरान हमारी टीम शानदार फॉर्म में है। अगले मैच के लिए शुभकामनाएं। विराट कोहली ने 48वां वनडे शतक जमाया। साथ ही 103 रन की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ें:- दुनिया में बढ़ रही भारत के स्किल्ड युवाओं की डिमांड: PM मोदी

किंग कोहली ने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट ने 567 पारियों में ये अचीवमेंट हासिल की। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में 26 हजारी बने थे। कोहली के शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। पुणे के MCA मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। 257 रन का टारगेट भारतीय बल्लेबाजों ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। कोहली के अलावा शुभमन गिल (53 रन) ने 10वां अर्धशतक जमाया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों का योगदान दिया। (PM on World Cup)

वहीं बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने के बावजूद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर है। दूसरी ओर बांग्लादेश 7वें नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम के पास 4 मैचों के बाद 8 अंक हैं। जबकि बांग्लादेश 2 अंक ही हासिल कर सकी है। न्यूजीलैंड की टीम 8 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर कायम है, क्योंकि कीवी टीम का नेट रन रेट भारत से बेहतर है। वहीं 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी को जीते हैं। ऐसे में इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रहेगी। (PM on World Cup)

Back to top button