PM on World Cup: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ही टीम ने लगातार चौथी जीत हासिल की है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा- एक और असाधारण खेल! बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत पर हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। विश्व कप के दौरान हमारी टीम शानदार फॉर्म में है। अगले मैच के लिए शुभकामनाएं। विराट कोहली ने 48वां वनडे शतक जमाया। साथ ही 103 रन की नाबाद पारी खेली।
यह भी पढ़ें:- दुनिया में बढ़ रही भारत के स्किल्ड युवाओं की डिमांड: PM मोदी
किंग कोहली ने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट ने 567 पारियों में ये अचीवमेंट हासिल की। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में 26 हजारी बने थे। कोहली के शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। पुणे के MCA मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। 257 रन का टारगेट भारतीय बल्लेबाजों ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। कोहली के अलावा शुभमन गिल (53 रन) ने 10वां अर्धशतक जमाया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों का योगदान दिया। (PM on World Cup)
Yet another exceptional game!
Proud of our cricket team on the impressive win against Bangladesh.
Our team is in great form during the World Cup. Best wishes for the next match.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2023
Congratulations to #TeamIndia on their remarkable 4th consecutive victory at #CWC2023! A stellar team performance, with a superb bowling effort and a dominating display by our top order! Hats off to @imVkohli for a fabulous century! Let's maintain this momentum and aim for glory!… pic.twitter.com/tu5kbMB04D
— Jay Shah (@JayShah) October 19, 2023
वहीं बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने के बावजूद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर है। दूसरी ओर बांग्लादेश 7वें नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम के पास 4 मैचों के बाद 8 अंक हैं। जबकि बांग्लादेश 2 अंक ही हासिल कर सकी है। न्यूजीलैंड की टीम 8 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर कायम है, क्योंकि कीवी टीम का नेट रन रेट भारत से बेहतर है। वहीं 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी को जीते हैं। ऐसे में इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रहेगी। (PM on World Cup)
For his scintillating unbeaten century in the chase, Virat Kohli receives the Player of the Match award 🏆#TeamIndia continue their winning run in #CWC23 after a 7-wicket win over Bangladesh 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/7AypN7QNhK
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
#WATCH आईसीसी विश्व कप | भारत द्वारा बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने के बाद पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमी जश्न मनाते हुए दिखे।#INDvsBAN pic.twitter.com/1vsBm3QpPf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
#WATCH पूणे: भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में भारत की जीत के बाद आसमान में आतिशबाज़ी कर जश्न मनाया गया।
ICC विश्व कप | विराट कोहली (103*) के शतक और शुबमन गिल (53) के अर्धशतक के साथ भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।#INDvsBAN pic.twitter.com/GKQXEuji0q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023