आज से शुरू हुआ PM मोदी की उज्ज्वला योजना का फेस-2, जानें कैसे लें इसका लाभ

न्यूज़ डेस्क।

केंद्र की मोदी सरकार अब उज्ज्वला योजना के दूसरा चरण की शुरुआत करने जा रही है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाता है। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाने चाहते हैं तो घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही इस उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी फ्री दिया जाएगा। वहीं, इसके अलावा अगर आप घर से दूर कहीं किराए पर रहते हैं और स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानी एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप Ujjwala Yojana 2.0 के तहत गैस कनेक्शन ले सकते हैं। इससे लाभार्थियों को एक फायदा यह होगा कि नौकरी बदलने या किराए का घर बदलने की वजह से गैस कनेक्शन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

प्रधानमंत्री उज्‍ज्वला योजना 2.0 का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी फ्री गैस कनेक्शन के सुविधा का लाभ उठाने चाहते हैं, तो घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक के पास ये डॉक्यूमेंट जरूरी
असम और मेघालय को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में लाभर्थियों का eKYC होना जरूरी है।
पहचान और अड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
राशन कार्ड या ऐसा डॉक्युमेंट जिसमें परिवार के सदस्यों के नाम हो।
लाभार्थी और परिवार के व्यस्क सदस्यों का आधार कार्ड।
बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड।
पासपोर्ट साइज फोटो।

Related Articles

Back to top button