फांसी के फंदे पर झूला रेलवे कर्मचारी, सुसाइड से पहले पत्नी से फोन पर की थी बात

बिलासपुर न्यूज: रेलवे क्षेत्र के एनई कॉलोनी में रहने वाले रेलवे कर्मी ने सोमवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पूर्व रविन्द्र ने अपनी पत्नी से फोन पर बात कर बच्चों का ध्यान रखने को कहा।

पड़ोसियों ने दी सुसाइड की जानकारी

रविंद्र गोच्ची मूलत: ओडिशा के पूरी के निवासी थे और यहां वे अकेल रहकर रेलवे में नौकरी करते थे। बताया जाता है कि रविन्द्र गोच्ची डीआरएम ऑफिस में कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थ थे। रविन्द्र द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना पुलिस को पड़ोसियों के द्वारा दी गई।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी खुद का घर खरीदना चाहते हैं तो ये है सुनहरा मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

यह भी पढ़ें : क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है रायपुर, नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला!

जानकारी के मुताबिक पत्नी से सुबह फोन पर बच्चों का ख्याल रखना कहकर फोन बंद कर देने पर पत्नी आशंकित हो गई और उसने गोच्ची के मित्र को घर जाकर देखने को कहा।

पुलिस ने मकान को सील किया

मित्र और पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है।

Back to top button