Trending

अब आसानी से करें वोटर ID को आधार से लिंक

Voter ID Aadhaar Link: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटि रहित बनाने के उद्देश्य से मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। बेमेतरा जिले के लगभग 77 प्रतिशत मतदाताओं के लिए इसके लिए फॉर्म भरा जा चुके है। ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत इसका प्रतिशत कम है। इसलिए मतदाताओं से इसमें अधिक से अधिक सहभागिता की अपेक्षा है। इसके लिए आयोग के द्वारा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फॉर्म एकत्रित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- चिरायु योजना गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों के लिए बना वरदान

यह कार्य बहुत ही सरल है और इसे मतदाता स्वयं अपना 10 मिनट निकालकर पूर्ण कर सकते हैं और मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। प्रक्रिया के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के ने बताया कि सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘‘वोटर हेल्पलाइन एप’’ अपने एंड्राइड मोबाइल पर इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर लेना है। रजिस्ट्रेशन के दौरान सेट किए गए पासवर्ड एवं ओटीपी डालकर लॉगिन पूर्ण करना है। (Voter ID Aadhaar Link)

फिर वोटर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करके वोटर ऑथेंटिकेशन फॉर्म (फॉर्म 6बी) पर क्लिक करें। इसके बाद शुरू करें में क्लिक करने के बाद अपने एपिक नंबर की सहायता से अपनी डिटेल सर्च करें। आगे बढ़े और स्क्रीन पर दिखाई जा रही अपनी जानकारियों को जांच कर लें उसके बाद आगे बढ़े। अब फॉर्म में अपना 12 डिजिट का आधार क्रमांक और मोबाइल नंबर दर्ज करें। अपने गांव या शहर का नाम इंग्लिश में दर्ज कर फॉर्म सबमिट करें। फिर कन्फर्म करने पर आपको अपना फॉर्म रिफरेन्स नंबर प्राप्त होगा। इसे आगे के उपयोग के लिए लिखकर या नोट करके रख लें।इस प्रकार आपका आधार लिंक का फॉर्म जमा हो जाएगा आप अपने मोबाइल से ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों या अन्य का भी आधार लिंक का कार्य कर सकते हैं। (Voter ID Aadhaar Link)

Related Articles

Back to top button