Drugs in Bhilai : भिलाई में नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, नशीली दवा बेचने वाले 5 लोगों को किया गिरफ्तार

Drugs in Bhilai : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नशीली दवाइयों का कारोबार संचालित करने वाले एक बड़े गिरोह को जिले की नारकोटिक्स सेल ने शिकंजा कसा है। इस गिरोह में खुर्सीपार का एक बड़ा मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल हैं। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक, मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव और तीन पैडलर को गिरफ्तार किया (Drugs in Bhilai) है। इनके पास से 67 हजार 56 नग नशीली टैबलेट और कैप्सूल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। इस गिरोह में अभी और भी लोग शामिल हैं। पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है।

पत्रकार वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए डीआइजी व दुर्ग एसएसपी बद्रीनारायण मीणा, एएसपी संजय ध्रुव और नारकोटिक्स सेल के नोडल अधिकारी नसर सिद्दीकी ने बताया कि ये गिरोह शहर में बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयां खपा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ओम सोसायटी रायपुर निवासी नितिन सिम्मी एक मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव है और न्यू खुर्सीपार जोन-3 निवासी अजय अग्रवाल खुर्सीपार के श्याम मेडिकल स्टोर का संचालक है। इनके अलावा अटल आवास जवाहर नगर निवासी राकेश वर्मा, स्टेशन मरोदा निवासी जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद और वेदांता अस्पताल के सामने कृष्णा नगर सुपेला निवासी शफक बानो इनके पैडलर हैं।

इसे भी पढ़ें-Theft in raipur : राजभवन के निजी सचिव के घर पर चोरों ने साफ किया हाथ, कैश समेत हजारों के सामान गायब 

आरोपी नितिन सिम्मी रायपुर से बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों की खेप लाकर मेडिकल स्टोर संचालक अजय अग्रवाल को देता था। इसके बाद अजय अग्रवाल से ये तीनों पैडलर राकेश वर्मा, जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद और शफक बानो दवाई लेकर जाते थे। ये तीनों अपनी-अपनी बस्ती मेें इन दवाइयों को तीन से पांच गुना ज्यादा कीमत पर बेचते थे। आरोपितों के पास से दवाइयों के अलावा 24 हजार रुपये नकद भी जब्त किया गया है। इनसे जब्त दवाइयों की कुल कीमत 30 लाख रुपये आकी गई है।

Related Articles

Back to top button