
कांकेर : भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड एवं कांकेर जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से कांकेर जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विशेष भर्ती रैली कैंप का आयोजन सभी जनपद पंचायत परिसरों के माध्यम से सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए सीधी भर्ती रैली कैंप की जा रही है।जिसके अंतर्गत आज तीसरे दिवस का भर्ती कैंप दुर्गुकोंदल जनपद परिसर में आयोजित की गई,
इसे भी पढ़े:सोनिया से मिलकर रायपुर लौटे सिंहदेव, बोले – अभी कहने को कुछ नहीं
इस भर्ती रैली में भाग लेने के लिए इस क्षेत्र के लगभग 50 युवकों ने भाग लिया । शारीरिक माप , ऊंचाई , सीना वजन और लिखित परीक्षा के पश्चात जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल क्षेत्र से 20 सफल युवकों का चयन किया गया , सभी चयनित प्रतिभागियों को जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलम उईके मैडम के द्वारा प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान की गई एवं इनके सफल एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इसकी जानकारी एसआईएस सुरक्षा कंपनी के सीनियर भर्ती अधिकारी डी एन सिन्हा के द्वारा दी ।

अधिक जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने बताया की यह सभी प्रतिभागी एक माह प्रशिक्षण के लिए एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र जसपुर को रिपोर्ट करेंगे और पूर्ण रूप से प्रशिक्षण कर लेने के पश्चात सभी को भारतीय पुरातात्विक विभाग एवं औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा हेतु स्थाई नियुक्तियां प्रदान की जाएगी ।
इसी के साथ आज इस भर्ती रैली में आने से जो प्रतिभागी वंचित रह गए हैं उनका परीक्षण दिनांक 18/11 भानु प्रताप जनपद पंचायत 19/11 नरहरपुर जनपद पंचायत 22/11 चारामा जनपद पंचायत और अंतिम दिवस की कैंप कांकेर जनपद पंचायत परिसर में दिनांक 23/11/21 को किया जाएगा ।