गरियाबंद न्यूज: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक से नाराजगी के चलते प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक हिला देने वाली खबर है। प्रदेश के गरियाबंद जिले के एक गांव के लगभग 200 से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिसमें 4 जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और 2 ब्लॉक महामंत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जिले के नेताओं ने कांग्रेस विधायक अमितेष शुक्ल पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने बताया है। ये पूरी घटना जिले के कोपरा ग्राम पंचायत की है।
यह भी पढ़ें: इस तारीख से पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे घरेलू विमान, सरकार ने दी मंजूरी
कांग्रेसी नेताओं ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत कोपरा में भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सदस्यों को पार्टी पदाधिकारियों और विधायक अमितेष शुक्ल का सहयोग नहीं मिल रहा है। जिस वजह से कांग्रेसजन हताश होकर पार्टी के पद और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।