इस जिले में 17 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Surajpur Placement News: सूरजपुर जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 17 अप्रैल को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना है, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक SIS सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सिंगरौली मध्यप्रदेश के द्वारा पदों की भर्ती किया जाना है। जो इस प्रकार पद का नाम, शैक्षणिक योग्यता और पद की संख्या है। सुरक्षा जवान, 10 वीं पास, 200 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर, 12 वीं पास, 100 पद, केस्टोडीयल बैंक GTO, 12 वीं पास, 150 पद, इंस्पेक्टर, 12 वीं पास, 50 पद, GTO, स्नातक पास, 100 पद है। सभी पदों पर पुरूष आवेदक की भर्ती होनी है। इच्छुक ऐसे आवेदक जो योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति और रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड का मूल प्रति और पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में शेडनेट पद्धति से साल भर की जा रही फूलों की खेती

भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सूरजपुर जिले में खेलो इंडिया का फुटबॉल प्रषिक्षण केंद्र ‘फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर हर्राटिकरा खेल और युवा कल्याण, सूरजपुर प्रारंभ किया जा रहा है। योजना की गाइडलाइन अनुसार प्रशिक्षण केंद्र के लिए 01 प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। प्रशिक्षक के लिए योग्यता फुटबॉल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप (फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व और प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। (Surajpur Placement News)

अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 20 अप्रैल 2023 को दोपहर 2 बजे संयुक्त कलेक्टर कार्यालय जिला सूरजपुर में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू (walk in interview) में शामिल हो सकते हैं। समय के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा।  प्रशिक्षण के चयन के बाद भारत सरकार के खेलो इंडिया योजना के पोर्टल में प्रशिक्षक के बायोडाटा की एंट्री के बाद भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक के वेतन के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली राशि के प्रशिक्षक को प्रतिमाह 25000 (पचीस हजार रूपये) का वेतन, शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जाएगा। (Surajpur Placement News)

चयनित प्रशिक्षक को राज्य शासन के किसी भी मद से वेतन भुगतान नहीं होगा और ना ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशिक्षक से वेतन की मांग कर सकेगा। इन प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्ष, खिलाड़ी को वॉक इन इंटरव्यू (walk in interview) के लिए आमंत्रित किया जाता है। अभ्यर्थी दिनांक 18 अप्रैल 2023 तक अपना आवेदन कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग सूरजपुर में जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म कार्यालय या जिले के वेबसाइट www.surajpur.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। (Surajpur Placement News)

Related Articles

Back to top button