Cheating in Raipur : खाद्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख की ठगी

Cheating in Raipur : छत्तीसगढ़ में ठगी और धोखाधड़ी का मामला बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन अलग-अलग जगहों से ऐसी खबरे सामने आती है। ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है जहां खाद्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने रोनी ब्राउन उर्फ समीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी अजय प्रकाश बाघे ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि अजय वाघे से उनके बेटे हिमांशु वाघे की नौकरी खाद्य विभाग में लगवाने के नाम रोनी ब्राउन ने सात लाख रुपये ले लिए। अक्टूबर-नवंबर 2017 के बीच पूरी रकम ली गई। लेकिन अब तक न ही नौकरी लगी और न ही पैसे वापस किए गए।

अजय कुमार वाघे का बेटा हिमांशु वाघे एम. टेक के बाद प्राइवेट कंपनी में काम करता है। मोहल्ले का रहने वाला रोनी ब्राउन ऊर्फ समीर ने घर आकर हिमांशु के पिता से सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। उसने झांसा दिया कि कई लोगों को मंत्रालय व राजभवन में नौकरी लगवाई है। इसके कुछ दिन पहले खाद्य निरीक्षक पद की भर्ती निकली थी। हिमांशु ने फार्म भी भरा था। यह बात रोनी ब्राउन को पता थी। उसने हिमांशु के पिता को झांसे में लिया और कहा उसकी पत्नी भी कई लोगों की नौकरी लगवा चुकी है।

इसे भी पढ़ें- Novavax Covid Vaccine को भारत में मिली आपात उपयोग की मंजूरी, जानिए किसे लगेगा ये टीका

हिमांशु के पिता झांसे में आ गए और बेटे के प्रवेश पत्र की फोटो कापी रोनी को दे दी। नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये की मांग की। जिस पर प्रार्थी अजय ने चेक माध्यम से पहली बार साढे तीन लाख रुपये दिए। बाकी रकम की मांग परीक्षा से पहले की गई। दूसरी किस्त में दो लाख और तीसरी किस्त में बची हुए पैसे दे दिए गए।

Related Articles

Back to top button