धमतरी में 15 दिनों के अंदर 5 लोगों की हत्या से हड़कंप, मामूली विवाद के बाद मर्डर

Murders in Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हत्या की वारदात तेजी से बढ़ रही है। जिले में 15 दिनों के अंदर 5 लोगों की हत्याएं हो गई है, जो चिंता का विषय है। हालांकि पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। SP आंजनेय वार्ष्णेय के मुताबिक पांचों मामलों में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जो हत्या की वजह बनी। बता दें कि केरेगांव थाना क्षेत्र में लसुनवाही में बाइक चलाने के नाम पर चचेरे भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी। इसी तरह कुरूद क्षेत्र के भैंडबोड़ गांव में डीजे में नाचने की बात को लेकर चाकू मारकर दो युवकों की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें:- एक साथ छुट्टी पर जाना पड़ा भारी, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को नौकरी से निकाला

वहीं मेचका गांव में चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जबकि रामपुर गांव में पत्नी से परेशान पति ने उसकी हत्या कर दी। सिलसिलेवार हत्याओं को लेकर SP का कहना है कि सभी मामलों में नशा एक सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि वारदात के दौरान सभी आरोपी नशे में थे, जिसके कारण हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद जिले में नशामुक्ति को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा। (Murders in Dhamtari)

जशपुर में पति ने की पत्नी की हत्या

इसी तरह जशपुर जिले की पत्थलगांव में एक शख्स ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की लाठी डंडे और लात मुक्कों से मारपीट कर हत्या कर दी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि महिला पानी भरने के दौरान कुंए के पास गिर गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने शक के आधार पर मृतिका के घर जाकर छानबीन की। इस दौरान कुंए के आसपास कोई निशान नहीं मिला। हालांकि घर के अंदर खून के धब्बे और एक डंडा मिला, जिस पर खून लगा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति सुमित मिंज को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। (Murders in Dhamtari)

Related Articles

Back to top button