250 परिवारों की घर वापसी कराएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, CM साय की तारीफ की

Pandit Shastri in Raipur: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा सुना रहे हैं, जिन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब विश्व गुरू बनने की दिशा में अग्रसर है। पंडित शास्त्री ने कहा कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से देशभर में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भारत का सूर्योदय हुआ और भव्य मंदिर में हमारे सूर्यवंशी प्रभु श्रीराम स्थापित हुए। यह एक नई ऊर्जा है। भारत में अब लोग अखंडता की ओर बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- साय कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि लोग एकता की ओर बढ़ रहे हैं। सभी सनातनी हिंदू ने त्रेता युग प्रारंभ किया। अब द्वापर युग की तैयारी है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा से यहां पर भी समूचे क्षेत्र में जितना धर्मांतरण हो रहा है उसको रोका जाएगा। घर वापसी बहुत आयत मात्रा में कराई जाएगी। वे 250 परिवारों को घर वापसी कराएंगे। कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम बेझिझक लोगों की घर वापसी कराएंगे। इसी तारीख को छत्तीसगढ़ में हमने पूरे भारत को नारा दिया था तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा। (Pandit Shastri in Raipur)

उन्होंने कहा कि साल बदल, छत्तीसगढ़ का हाल बदला और बहुत जल्दी राजिम में महाकुंभ लगने वाला है तो राजिम के महाकुंभ में भी पूरा छत्तीसगढ़ सम्मिलित होने वाला है। यह हमारा ननिहाल है। यहां हमारे मामा जी रहते हैं। अब यहां चप्पे-चप्पे, कण-कण में राम नहीं है राम ही कण कण हो गए हैं। अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा, क्योंकि अब यहां के हालात बदल चुके हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने से हालात बदले हैं। सब खुशहाल हो चुके हैं राम राज्य भारत में आ चुका है। (Pandit Shastri in Raipur)

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विष्णुदेव साय बहुत प्यारे हैं। वे जमीन से जुड़े हुए आदमी हैं और छत्तीसगढ़ के जनहित के लिए बहुत अच्छे हैं। हमारा उन्हें आशीर्वाद और साधुवाद। बता दें कि कल शाम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्री हनुमंत कथा और दिव्य दरबार में शामिल होकर भक्ति रस का आनंद लिया। उन्होंने बागेश्वर बाबा से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री साय ने इस पावन अवसर पर रामायण की आरती में भी भाग लिया। (Pandit Shastri in Raipur)

Related Articles

Back to top button