छत्तीसगढ़ में 45 हजार संविदाकर्मियों ने दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Contract Worker: छत्तीसगढ़ में संविदाकर्मियों की हड़ताल जारी है। इस बीच हड़ताल से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, नवा रायपुर के तूता में धरना दे रहे 28 जिलों के संविदाकर्मियों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 45 हजार है। अनियमित कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे थे। नवा रायपुर में पुलिस ने इन्हें रोका लिया। इसके बाद पुलिस के साथ कर्मचारियों की काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही। अनियमित कर्मचारी मोर्चा के कर्मचारी सड़क पर उतर गए। कांग्रेस भगाओ के नारे लगाए। ज्ञापन की प्रतियां जला दी।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग में बड़ा फेरबदल !, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

BJP ने संविदाकर्मियों की हड़ताल को अपना समर्थन दे दिया है। BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव संविदाकर्मियों की हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा संविदा, अनियमित, दैनिक वेतन भोगी और अन्य प्रकार के अस्थाई कर्मचारियों की मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी और सरकार बनते ही भाजपा अपना वादा पूरा करेगी। साव के साथ प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, विजय शर्मा और केदार कश्यप समेत भाजपा नेताओं ने आंदोलन स्थल पहुंचकर अपना पूरा समर्थन दिया। साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार बनते ही कर्मचारियों की न्यायसंगत मांगें पूरी की जाएंगी। (Chhattisgarh Contract Worker)

साव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि धूप, गर्मी, ऊमस और बारिश के बावजूद अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे कर्मचारियों के हजारों परिवार की चिंता करने के बजाय प्रदेश के कांग्रेस नेता एक खानदान, एक परिवार की सेवा-चाकरी और चिंता कर रहे हैं। कांग्रेस ने अपने पिछले चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आते ही 10 दिन में संविदाकर्मियों का नियमितीकरण किया जाएगा, लेकिन सरकार वादा पूरा करने में टाल-मटोल करती रही है। बहानेबाजी करती रही है। (Chhattisgarh Contract Worker) 

अलग-अलग जिलों के संविदाकर्मियों ने दिया इस्तीफा

संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि 28 जिलों में कर्मचारियों ने अपने इस्तीफे अलग-अलग जिलों में जिला प्रशासन को सौंप दिए हैं। इसके बाद अब 15 जुलाई को रायपुर के तूता धरना स्थल में इस्तीफे के बंडल सरकार को सौंप दिए जाएंगे। कर्मचारी लगातार वादाखिलाफी सहते आ रहे हैं। हमारी प्रमुख मांग नियमितीकरण है, जिसका वादा खुद कांग्रेस ने किया था। इस वजह से कर्मचारियों में आक्रोश है। सर्व विभागीय संवीदा कर्मचारी महासंघ के बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने बताया कि सामूहिक इस्तीफा मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से भेजा जा रहा है। (Chhattisgarh Contract Worker)

Related Articles

Back to top button