सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कृषि यंत्रों का वितरण, किसानों और ग्रामीणों ने जताया आभार

सूरज सोनी- संवाददाता, अनमोल न्यूज 24 खरोरा: नक्सल प्रभावित‍ जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विवेक पांडेय सेनानी 27वीं के नेतृत्व में ITBP द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अंचल के जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम (ITBP Camp Manpur) का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत कैंप लगाकर स्थानीय ग्रामीणों के जरूरत के मुताबिक उन्हें सामानों का वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में ITBP ने ग्रामीणों के कृषि कार्य को सरल बनाने के उद्देश्य से 8 और 9 मार्च को मानपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोंगरगांव, शारदा, रेतेगांव और भैसरटोला में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया, जहां कृषि यंत्रों का वितरण किया गया l

यह भी पढ़ें:- जंगल बचाने ‘हसदेव गोहार’, सामाजिक संगठन मानव श्रृंखला बनाकर जताएंगे विरोध

कार्यक्रम के तहत चारों गांवों के 207 गामीणों को कृषि यंत्रों का वितरण किया गया l इस मौके पर ITBP 27वीं वाहिनी के कमान अधिकारी सुनील कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत की। साथ ही उन्हें कृषि के आर्गेनिक तरीके से अवगत करवाया और कृषि के लिए ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों को कृषि में रासयनिक खाद के इस्तेमाल से फसल और उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सुनील कुमार ने नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों को नशे से संबंधित सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। (ITBP Camp Manpur)

कमान अधिकारी सुनील कुमार ने नशा मुक्त सशक्त भारत बनाने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलवाईl इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके बेहतर सुविधाओं के लिए भविष्य में भी सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा l साथ ही उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ITBP क्षेत्र में उनकी सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है और रहेगी l कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l इस पर ग्रामीणों ने भी उनका आभार जताया। (ITBP Camp Manpur)

Related Articles

Back to top button