शरद ने वापस लिया इस्तीफा, पवार ही बने रहेंगे NCP अध्यक्ष

Sharad Pawar NCP President: शरद पवार ने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि- मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं। शरद पवार द्वारा NCP अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा वापस लेने के बाद मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र के बाहर NCP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें:- विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- आतंक की फंडिंग रोकना जरूरी, पाक मंत्री भूट्टो बोले- आतंकवाद को हथियार बनाना गलत

बता दें कि शरद पवार ने 2 मई को NCP के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान किया था, जिन्होंने 4 दिन में ही अपना इस्तीफा वापस ले लिया। सुबह 11 बजे पार्टी कोर कमेटी की मुंबई में मीटिंग हुई थी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद कमेटी के बाकी मेंबर्स ने भी इसका समर्थन किया। पटेल करीब 12 बजे मीडिया के सामने आए और फैसले की जानकारी दी। इसके बाद सभी नेता पवार के घर अपने फैसले की जानकारी देने पहुंचे।शाम साढ़े पांच बजे शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की। (Sharad Pawar NCP President)

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार मौजूद नहीं थे। पवार से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सभी नेता एकजुट हैं। पवार ने कहा कि- भविष्य में NCP के उत्तराधिकारी को लेकर योजना बनानी होगी। हमें तय करना होगा कि आगे पार्टी की कमान कौन संभालेगा। पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर भी ध्यान देंगे। पवार ने कहा कि वे अब नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे। बता दें कि शरद पवार ने अपने इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई थी। (Sharad Pawar NCP President) 

पवार का कद और सम्मान अलग: प्रफुल्ल पटेल 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि- शरद पवार ने हम लोगों को सूचना दिए बिना फैसला लिया। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मांग पर कमेटी ने उनका इस्तीफा खारिज कर दिया। हमने उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने की अपील की है। हमने उनसे अपील की है कि देश और पार्टी को आपकी जरूरत है। सिर्फ NCP ही नहीं, दूसरी पार्टियों ने भी ये रिक्वेस्ट की है कि पवार अध्यक्ष बने रहें। पटेल ने कहा कि शरद पवार जी का कद और उनका सम्मान अलग है। हम अभी नया अध्यक्ष नहीं चुन पाएंगे। हम चाहते हैं कि पवार साहब अपना कार्यकाल पूरा करें। (Sharad Pawar NCP President)

बता दें कि 2 मई को पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने भी गुरुवार को उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी। इस्तीफे के कुछ घंटों बाद ही दोनों ने सुप्रिया सुले को फोन किया और कहा था कि वे पवार को समझाएं। कई गैर-भाजपा दलों के नेताओं ने उन्हें अगले लोकसभा चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष बने रहने की सलाह दी थी। पवार ने भी कहा था कि उन पर इस्तीफा वापस लेने के लिए भारी दबाव है। हालांकि उनके भतीजे अजित ने कहा कि साहब का फैसला पलटता नहीं है। (Sharad Pawar NCP President)

वहीं शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के एक दिन बाद ही जितेंद्र आव्हाड ने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विधायक अनिल पाटिल ने भी शरद पवार को त्यागपत्र भेजा था। इसके अलावा शुक्रवार को पार्टी कार्यालय के बाहर एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया।  पार्टी के नए अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा की गई थी। अध्यक्ष की दौड़ में अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम आगे था। हालांकि पार्टी महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि वे अध्यक्ष पद के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें पार्टी ने पहले ही बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है। इस्तीफा वापस लेने के फैसले के बाद NCP कार्यकर्ताओं ने खुशी का माहौल है। (Sharad Pawar NCP President)

Related Articles

Back to top button