Whatsapp New Update : वॉट्सऐप पर अब फोटो भेजने से पहले कर सकेंगे ब्लर, देखें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

Whatsapp New Update : मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Whatsapp New Update) वॉट्सऐप, वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए इमेज के लिए ब्लर टूल शुरू कर रहा है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब यूजर्स के पास अपने पिक्चर एडिटर्स में एक अतिरिक्त टूल का एक्सेस होगा। जो उन्हें दूसरों के साथ शेयर करने से पहले फोटो से किसी भी संवेदनशील जानकारी को धुंधला (Whatsapp New Update) कर सकेगा।

यह भी पढ़ें : Gas Cylinder Price : LPG गैस सिलेंडर की कीमत में हुआ बदलाव, इतने रुपए हुआ सस्ता

WhatsApp यूजर इंटरफेस को बेहतर करने के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करता है। इन अपडेट को स्टेबल वर्जन पर रिलीज करने से पहले बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जाता है। यानी स्टेबल वर्जन पर आने से पहले किसी भी फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जाता है। हाल में ही ऐप पर नया फीचर स्पॉट किया गया है।

Whatsapp New Update इमेज ब्लर टूल

जैसा कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। आप अपनी फोटो पर ब्लर टूल का उपयोग कर सकते हैं। फीचर के डवलपमेंट के दौरान, वॉट्सऐप ने दो ब्लर टूल डवलप किए हैं। ताकि आप वैकल्पिक ब्लर इफेक्ट का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को एडिट कर सकें। इसके अलावा, आप ब्लर आकार चुन सकते हैं ताकि आप सटीकता के साथ इसे इस्तेमाल कर सकें।

इस साल जून में, WABetaInfo ने पहली बार घोषणा की कि डेस्कटॉप बीटा यूजर्स के लिए इमेज ब्लरिंग फंक्शन विकसित किया जा रहा है। यह फीचर फिलहाल वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के जबलपुर में महसूस हुए भूकंप के झटके, 10 सेकंड तक कांपती रही धरती

WhatsApp ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए एक नया स्टेटस रिएक्शन फीचर पेश किया है। वॉट्सऐप यूजर्स किसी स्टेटस पर रिएक्शन भेजकर रिएक्ट कर सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे आप इंस्टाग्राम पर किसी स्टोरी पर रिएक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा, वॉट्सऐप यूजर्स को अब फेसबुक के बिटमोजी जैसे अवतार मिल रहे हैं। यह फीचर एंड्रॉइड पर लेटेस्ट बीटा अपडेट 2.22.23.9 में चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वॉट्सऐप जल्द ही इस फीचर को सभी के लिए रोल आउट करेगा।

Whatsapp New Update

Whatsapp New Update, इमेज ब्लरिंग टूल का इस्तेमाल करना

– अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें
– बाएं स्वाइप करें और अपने किसी भी संपर्क को भेजने के लिए एक फोटो को चुनें
– आप वॉट्सऐप के फोटो एडिटिंग फीचर पर पहुंच जाएंगे
– स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में उपलब्ध पेन टूल पर टैप करें
– अपनी स्क्रीन के नीचे उपलब्ध ब्लरिंग आइकन पर टैप करें
– फोटो के अवांछित भाग को धुंधला करें
– Done बटन दबाएं और फोटो भेजें

यह भी पढ़ें : अब इन 3 देशों से आए अल्पसंख्यकों को मिलेगी राज्य में नागरिकता, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

अपने वॉट्सऐप पर इमेज ब्लरिंग टूल का इस्तेमाल करना

– अपने कंप्यूटर पर अपना वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप या वॉट्सऐप वेब वर्जन खोलें
– जिस कॉन्टैक्ट को आप इमेज भेजना चाहते हैं उसकी चैट खोलें
– अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें
– गैलरी विकल्प पर जाएं और एक फोटो चुनें
– आपको वॉट्सऐप के फोटो एडिटिंग फीचर पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा
– अपनी स्क्रीन के नीचे उपलब्ध ब्लरिंग आइकन पर टैप करें
– छवि के अवांछित भाग को धुंधला करें
– सेंड बटन पर क्लिक करें

Related Articles

Back to top button