दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, शराब नीति केस में ED ने की कार्रवाई

CM Kejriwal Arrested: ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में गिरफ्तार कर लिया है। ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे यह कार्रवाई की। इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के CM बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। इधर, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है। साथ ही तुरंत सुनवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh : पालकों की शिकायत पर कलेक्टर ने किया सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच कमेटी का गठन, प्रकाशकों को थमाया नोटिस

बता दें कि CM केजरीवाल को पहले ED हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। वहीं RML अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम मेडिकल टेस्ट करेगी। इधर, ED हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। ऑफिस के आस-पास अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां तैनात की गई है। दिल्ली पुलिस के 100 से ज्यादा जवान भी मौजूद है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टारगेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री को शोभा देता है, न उनकी सरकार को। अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िए, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है। (CM Kejriwal Arrested)

उन्होंने आगे कहा इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है। देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है। एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिए गए हैं। अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है। (CM Kejriwal Arrested)

इससे पहले गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे हाईकोर्ट ने दिल्ली CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। केजरीवाल ने कोर्ट से भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ED जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए। कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ED के सामने पेश होना होगा। उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है। इसलिए पहले ED ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था। केजरीवाल 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ED को तलब किया। शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए। (CM Kejriwal Arrested)

Related Articles

Back to top button