Excise Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा 9वां समन

Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर समन भेजा है। यह 9वीं बार है जब केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें समन भेजा है। उन्हें 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। पिछले समन पर पेश नहीं होने के मामले में उन्हें शनिवार को ही जमानत मिली है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू, कांग्रेस के बचे 5 प्रत्याशियों का ऐलान कब…?

आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को कोर्ट गए पहुंचे थे. इससे बीजेपी नेताओं को जवाब मिल गया है जो यह कह रहे थे कि केजरीवाल कोर्ट और ईडी से भाग रहे हैं. दिल्ली के सीएम ने उनका बीजेपी नेताओं का मुंह बंद कर दिया.

आगे आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च की शाम ईडी द्वारा एक और समन मिला है. उन्होंने उनसे दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित कुछ जांच में शामिल होने के लिए कहा है. हमें ईडी के द्वारा दर्ज मामले की जानकारी नहीं है. अरविंद केजरीवाल को इस फर्जी मामले में तलब किया गया है. (Excise Policy Case)

इससे पहले शनिवार को, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी के समन पर पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी से राहत देते हुए जमानत दे दी थी। ईडी की ओर से इस मामले में कोर्ट में दो शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत ने केजरीवाल को 15-15 हजार के दो बेल बॉन्ड भरने के बाद कोर्ट रूम से जाने की इजाजत दी थी। अदालत ने कहा कि अपराध जमानती होने के कारण आरोपी अरविंद केजरीवाल को जमानत दी जाती है। (Excise Policy Case)

Related Articles

Back to top button