Goldy Brar Death: मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ढेर, गोलियां मारी गई

Goldy Brar Death: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बरार मारा गया है. सूत्रों के मुताबिक उसे अमेरिका में गोली मार दी गयी है. लॉरेंस के खास गुर्गो में शामिल गोल्डी बरार का नाम अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी सामने आया था.

यह भी पढ़े :- Amit Shah Chhattisgarh Visit : कटघोरा में गरजे शाह, कहा – लोकसभा चुनाव के 2 चरणों में मोदी ने सेंचुरी पूरी कर ली है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डी बरार की हत्या की जिम्मेदारी डल्ला- लखबीर गुट ने की है हालांकि अभी गोल्डी बरार के मौत की पुष्टि नहीं हुई है. केन्द्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही गोल्डी बरार को आतंकवादी घोषित किया था. गोल्डी बरार का संबंध आतंकी संगठन बब्बर खालसा से भी था और कई हत्याओं और हथियारों की तस्करी मामले में उसकी भारत के पुलिस को तलाश थी.

गोल्डी बराड़ का जन्म 11 अप्रैल 1994 को शमशेर सिंह और प्रीतपाल कौर के घर हुआ. वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. गोल्डी बराड़ के पिता पुलिस में कार्यरत थे. गोल्डी बराड़ के खिलाफ नेताओं का धमकी भरे फोन, फिरौती की मांग, कई हत्याओं की जिम्मेदारी लेने को लेकर मामले दर्ज हैं.

गुरलाल बराड़ जो गोल्डी बराड़ का चचेड़ा भाई था, उसकी हत्या के बाद गोल्डी ने अपराध का रास्ता चुना और कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आने लगा. कनाडा के ब्रैम्पटन में रहने वाला गोल्डी बराड़ खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्जर से जुड़ा था. केंद्रीय मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसर गोल्डी बराड़ शार्प-शूटरों की आपूर्ति के अलावा सीमा पार से गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी के अलावा हत्या करने के सभी सामानों की आपूर्ति करता था.

जारी हो चुका है रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल सेक्रेटेरिएट जनरल (आईपीएसजी), फ्रांस की ओर से गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका था. उसके खिलाफ 15 जून 2022 को लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. इसके बाद 12 दिसंबर 2022 को गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. (Goldy Brar Death)

गोल्डी बराड़ साल 2023 में कनाडा के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 15 वें स्थान पर था. उसे हत्या, हत्या की साजिश, हथियार तस्करी के लिए पुलिस खोज रही थी. (Goldy Brar Death)

Related Articles

Back to top button