वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहली बार हराया, पॉइंट्स टेबल में हुए ये बदलाव

BAN Vs SL Match: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत हासिल की। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑलआउट हो गई। 280 रन का टारगेट बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 और नजमुल हसन शांतो ने 90 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 149 बॉल पर 169 रन की साझेदारी की।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में इस साल हाथी के हमले से 74 लोगों की मौत, जानिए बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें

बांग्लादेश इस जीत से टीम वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है। जबकि श्रीलंका 8 नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि इस मैच के साथ एक विवाद भी जुड़ा। दरअसल, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। बांग्लादेश से मिली हार के बाद श्रीलंका वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। बता दें कि वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में टॉप 8 पर फिनिश करने वाली टीमों को 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट मिलेगा। मैच में श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट लिए और इस वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर बन गए। मदुशंका ने 8 मैच में 21 विकेट लिए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 8 चौके लगाने वाल पथुम निसांका टॉप-5 स्कोरर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। (BAN Vs SL Match)

साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 550 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद है। 16 पॉइंट्स के साथ भारत अभी टेबल टॉपर है, जो टेबल टॉपर रहते हुए ही सेमीफाइनल खेलेगा। इंडिया ने 8 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। भारत को अभी 1 मैच और खेलना है। साउथ अफ्रीका टेबल में नंबर 2 पर है। उसने 8 मैच खेले और 6 जीते हैं। उसके 12 पॉइंट्स हैं। उसे एक मैच और खेलना है। पॉइंट्स टेबल में तीसरी पोजिशन पर ऑस्ट्रेलिया है। 7 में से 5 मैच जीतकर उसके 10 पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया को 2 मैच और खेलने हैं। (BAN Vs SL Match)

न्यूजीलैंड नंबर 4 पर है। उसके 8 पॉइंट्स हैं। न्यूजीलैंड ने 8 में से 4 मैच जीते हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भी 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड इन दोनों टीमों से आगे है। बांग्लादेश 8 मैच खेल चुकी है। 2 मैच जीतकर वो पॉइंट्स टेबल में 7वीं पोजिशन पर है। श्रीलंका ने भी 8 मैच खेले हैं। वो 6 मैच हारी और सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी। श्रीलंका के 4 अंक हैं। पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका नंबर 8 पर है। बांग्लादेश और श्रीलंका के 1-1 मैच बाकी हैं। इन मुकाबलों के रिजल्ट से वर्ल्ड कप की टॉप-4 टीमों पर कोई असर नहीं होगा। आज वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच है। 7 में से 5 मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 10 पॉइंट्स हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया आज जीत जाए तो उसके 12 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। (BAN Vs SL Match)

Related Articles

Back to top button