22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के जेलों में मनाई जाएगी दीवाली, गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया ऐलान

Home Minister Vijay Sharma: डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर के सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जेल की कार्य प्रणाली, कैदियों की व्यवस्था और उनके क्रियाकलाप की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उसमें सुधार संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कैदी को अनावश्यक परेशान न किया जाए, ना ही किसी कैदी का अनावश्यक पक्ष लिया जाए। उपमुख्यमंत्री जेल में परिरूध्द दंडित बंदियों से उनके बैरकों में जाकर वहां उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। गृहमंत्री ने जेल के कैदियों द्वारा संचालित उद्योगों, बुनाई उद्योग और प्रिंटिंग प्रेस का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली और नागपुर से फाइनल होता है साय सरकार का एजेंडा: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

गृहमंत्री ने 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के सभी जेलों में पर्व आयोजित कर मिठाई वितरण करने का निर्देश दिया। 22 जनवरी को प्रदेश के सभी जेल रोशन किए जाएंगे। उन्होंने जेल के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष और जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों से दवाई की पर्याप्त उपलब्धता समेत उनके खानपान के बारे में पूछा। उन्होंने जेल के सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर DIG जेल एस. एस. तिग्गा और दूसरे अधिकारी उपस्थित थे। (Home Minister Vijay Sharma)

गृहमंत्री विजय शर्मा निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर उस जगह पर भी गए, जहां उन्हें कवर्धा कांड के दौरान बंद किया गया था।गृहमंत्री ने कहा कि मैंने कैदियों से बातचीत की, जिसमें उन्हें भी ये जानकारी थी कि आने वाले 22 जनवरी को भगवान राम 500 साल बाद अपने घर पर वापस आ रहे हैं। रायपुर सेंट्रल जेल के साथ-साथ राज्य के तमाम जेलों में लाइटिंग होगी, दीप जलेंगे और मिठाइयां बांटी जाएगी। हम चाहते हैं कि जेल जैसी जगह पर कोई न आए ऐसा समाज हमारा होना चाहिए। यहां की व्यवस्था और बेहतर कैसे हो, इस पर हम प्रयास कर रहे हैं। घरवालों से कैदियों की मुलाकात ज्यादा हो। इसके लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड उपाय भी सोच रहे हैं। (Home Minister Vijay Sharma)

10 नए बैरक बनाएंगे: गृहमंत्री विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी रखे गए हैं। इसे लेकर गृहमंत्री ने कहा कि ये स्थिति सभी जिलों में है। हमने यहां पर 10 नए बैरक बनाने की बात की है, जिसे जल्द बनाकर शुरू किया जाएगा। जेल में होने वाले गैंगवार से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां बैरक इस ढंग से बने हैं कि गैंगवार जैसी स्थिति बन नहीं पाएगी, जिन कैदियों का स्थानांतरण संबंधी मुद्दा है वह भी हल होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेल को बिजनेस के दृष्टिकोण पर देखेंगे तो आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि जेल परिसर में एक प्रिंटिंग प्रेस है। यहां दरी और कई सारी चीजों का निर्माण हो रहा है। यहां के प्रिंटिंग प्रेस का साल का 2 करोड़ का टर्नओवर है। इसे और बढ़ाने के लिए कोशिश करेंगे। (Home Minister Vijay Sharma)

Related Articles

Back to top button