जेल में भीषण गैंगवार, 41 महिला कैदियों की मौत, 25 को जलाया गया जिंदा

Gang war in Jail: अमेरिका के होंडुरास की तमारा महिला जेल में भीषण गैंगवार हुआ है, जहां 41 कैदियों की मौत हो गई है। वहीं हॉस्पिटल ले जाते समय एक कैदी ने खुलासा किया कि गैंग-18 की महिलाएं गैंग-13 के मॉड्यूल में चली गई थी, जिसके बाद इनके बीच गन फाइट होने लगी। जेल अधिकारियों ने बताया है कि इस गैंगवार के बीच 25 महिलाओं को जलाकर मार दिया गया और 15 की मौत गोली लगने से हो गई। हालांकि ये स्पष्ट नहीं था कि वे सभी कैदी थीं या नहीं।

यह भी पढ़ें:- कल दुर्ग दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CM भूपेश ने कही ये बड़ी बात

गैंगवार में दर्जनों कैदी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना होंडुरास की राजधानी से करीब 50 किमी दूर तमारा जेल की है। होंडुरास की राष्ट्रीय पुलिस जांच एजेंसी के प्रवक्ता यूरी मोरा ने कहा कि गैंगवार में 26 कैदियों को जलाकर मारा गया है। जबकि कुछ की मौत गोली लगने और छुरा घोंपे जाने से हुई है। कम से कम सात कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीमों ने 41 लोगों के मरने की पुष्टि की है। घटना के बाद जेल के अंदर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई पिस्तौल, चाकू और अन्य धारदार हथियार दिखाई दे रहे हैं। (Gang war in Jail)

इन हथियारों के मिलने के बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया है। जेल के अंदर मिले इन हथियारों से पता चलता है कि हिंसा कोई अचानक नहीं हुई, बल्कि इसकी प्लानिंग पहले से की गई थी। होंडुरोस की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने कहा कि जेल के भीतर हिंसा की प्लानिंग से वहां के सुरक्षा अधिकारी पूरी तरह से वाकिफ थे। उन्होंने मामले में सख्त से सख्त कदम उठाने की बात भी कही। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैदियों के एक ग्रुप ने कथित तौर पर एक सेल में घुसकर वहां रह रहे अन्य कैदियों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी और आग के हवाले कर दिया। (Gang war in Jail)

हिंसा में जान गंवाने वाली महिला कैदियों के शव का पोस्टमॉर्टम कर उनके परिवार वालों को सौंपा जा रहा है। हिंसा की शिकार हुई कई महिला कैदी मादक पदार्थों की तस्करी समेत कई अन्य मामलों को लेकर जेल में बंद थी। जबकि कुछ सजायाफ्ता कैदियों की भी मौत हुई है। बता दें कि होंडुरास जेल में हिंसक घटनाओं का इतिहास रहा है। इसके पहले साल 2019 में भी जेल में हुए गैंगवार में 18 कैदी मारे गए थे। वहीं 2012 में लगी आग में 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे। ऐसे में इस जेल को हिंसा की घटनाओं के कारण भी जाना जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। (Gang war in Jail)

Related Articles

Back to top button