मुकेश अंबानी को हफ्ते में 5वीं बार मिली जान से मारने की धमकी, 400 करोड़ फिरौती की मांग

Threat to Mukesh Ambani: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को अंबानी के मेल ID पर एक ई-मेल आया। इसमें 400 करोड़ रुपए की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। एक हफ्ते के दौरान ऐसे पांच ई-मेल आ चुके हैं। पुलिस का कहना है कि एक ही मेल ID से सभी धमकियां मिली हैं। इससे पहले मुकेश अंबानी को 27, 28 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को धमकी मिली थी। फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें:- भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या पूरे वर्ल्डकप से हुए बाहर

मामले की जांच गांवदेवी पुलिस, हफ्ता निरोधी पथक और साइबर सेल की टीम कर रही है। मुंबई पुलिस ने वीपीएन कंपनी से इंटरपोल के माध्यम से मदद मांगी है कि बेल्जियम से आ रहे मेल का आईपी एड्रेस ट्रेस कर आरोपी को पकड़ने में मदद करें। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी को shadabkhan@mailfence.com से ईमेल आ रहा है। पुलिस को शक है कि आरोपी दूसरे देश में बैठकर मेल भेज रहा है या फिर वीपीएन का इस्तेमाल कर बेल्जियम का लोकेशन दिखाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। (Threat to Mukesh Ambani)

आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज

रिलायंस कंपनी के सुरक्षा इंचार्ज ने गांवदेवी पुलिस थाने में अंबानी की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को शक है कि यह ईमेल आईडी सिर्फ धमकी देने के लिए बनाई गई है। अंबानी को पहला ईमेल 27 अक्टूबर को आया था, जिसमें 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। 28 अक्टूबर को दूसरे ईमेल में रकम बढ़ाते हुए 200 करोड़ रुपए मांगी गई। 30 अक्टूबर को रकम को दोगुना करते हुए सीधे 400 करोड़ रुपए मांगा गया। जबकि चौथा ईमेल 31 अक्टूबर और पांचवा मेल 1 नवंबर को आया है। इसे लेकर गांवदेवी पुलिस थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। (Threat to Mukesh Ambani)

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि इससे पहले 2022 के अक्टूबर में भी मुकेश अंबानी को धमकी मिल चुकी है। इस दौरान दक्षिण मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन कर अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी दी थी। फोन करने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को भी उड़ने की धमकी दी थी। वहीं फरवरी 2021 में मुकेश अंबानी के घर के पास लावारिस एसयूवी मिलने से सनसनी फैली गई थी। मुकेश के दक्षिण मुंबई स्थित एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी कार बरामद हुई थी। इसमें एक चिट्ठी भी मिली थी, जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

Related Articles

Back to top button