सीएम केजरीवाल के घर फिर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, कल दिया था नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला ?

Arvind kejriwal News : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर शनिवार की सुबह फिर से क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की एक टीम दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. इससे पहले शुक्रवार की शाम को भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की एक टीम सीएम केजरीवाल के घर गए थे. जबकि दिल्ली के सीएम को शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन नहीं पेश हुए.

यह भी पढ़े :- India vs England 2nd Test : यशस्वी जायसवाल ने जड़ा पहला दोहरा शतक, इस खास क्लब में हुए शामिल

आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों को तोड़ने और खरीद-फरोख्त करने का आरोप सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बीते दिनों लगाया था. सीएम केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने मीडिया में बयान देकर ऐसे दावे किए थे. अब दावे की जांच को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक्शन लिया है. इसी वजह से शुक्रवार को भी अरविंद केजरीवाल और आतिशी के घर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी.

अपने आरोपों में अरविंद केजरीवालन (Arvind kejriwal News ) ने कहा था, ‘पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे. उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 MLAs से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.’

मुख्यमंत्री (Arvind kejriwal News ) ने दावा किया था, ‘हालाँकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया. इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं.’

हमारे सभी MLA भी मज़बूती से साथ
उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए. लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारे सभी MLA भी मज़बूती से साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे. ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं.’

Related Articles

Back to top button