CM भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर को 84 नए सफाई वाहनों की दी सौगात

Raipur Got Cleaning Vehicles: उत्तर रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 17 अप्रैल को रायपुर शहर को 84 नए सफाई वाहनों की बड़ी खेप मिली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के इन छोटे-बड़े वाहनों का लोकार्पण किया। इन वाहनों के नगर निगम के सफाई बेड़े में शामिल हो जाने से निगम क्षेत्र में कचरा और अन्य दूसरे अपशिष्टों को इकट्ठा करने, उनका परिवहन करने और उनका निष्पादन करने में बड़ी सहूलियत होगी।

यह भी पढ़ें:- BPO से युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के रास्ते खुलेंगे : CM बघेल

मुख्यमंत्री बघेल ने 30 हाइड्रोलिक टिपर, 20 मिनी टिपर, 07 यूटिलिटी विकल्प, 05 वैक्यूम सक्शन मशीन, 01 चैन माउंटेड डिगर, 10 तीन क्यूबिक मीटर के हाइड्रोलिक टिपर, 03 मिनी पोकलेन, 01 टैक्टर संचालित वाटर कैनन सिस्टम, 06 कैंफर और 01 बोलेरो वाहन नगर निगम रायपुर को सौंपे। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा- रायपुर की जनता को समर्पित!। नगर निगम के सफाई बेड़े में शामिल हो जाने से निगम क्षेत्र में कचरा और अन्य दूसरे अपशिष्टों को इकट्ठा करने, उनका परिवहन करने और उनका निष्पादन करने में बड़ी सहूलियत होगी। हमारा प्रदेश हमेशा की तरह स्वच्छता के आयाम स्थापित करता रहेगा। (Raipur Got Cleaning Vehicles)

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर में 500 सीटर BPO सेंटर स्थापित करने के लिए भूमिपूजन किया। लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से ये BPO सेंटर कलेक्ट्रेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें तल पर शुरू होगा। शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस BPO सेंटर की स्थापना से रायपुर के युवाओं को उन्नत और आधुनिक सुविधाओं के जरिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। BPO से मल्टीनेशनल बड़ी कंपनियों में नौकरी से युवाओं में आत्मनिर्भरता आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस BPO के जरिए कॉल सेंटर कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री, टेक्निकल सपोर्ट, चौट सपोर्ट, बैंक एंड फ्रंट ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, डाटा एनालिसिस जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसाय से युवा जुड़ सकेंगे। (Raipur Got Cleaning Vehicles)

CM बघेल ने कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर में रायपुर में लंबे समय से ऐसे आधुनिक BPO सेंटर की आवश्यकता महसूस हो रही थी, जहां कार्य करते हुए कम लागत पर बेरोजगार और महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को पूरी दुनियां से जुड़कर अपने कौशल बढ़ाने का समुचित अवसर मिले। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान की परिस्थितियों को याद करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी हर घर तक संदेशों को पहुंचाने के लिए ऐसे BPO आधारित हाइटेक कॉल सेंटर की आवश्यकता शहर में महसूस की जा रही थी। अब इस BPO के बन जाने से रायपुर शहर में भी कई जन सुविधाएं शुरू हो सकेंगी जिनसे लोगो को त्वरित लाभ मिलेगा। (Raipur Got Cleaning Vehicles)

Related Articles

Back to top button