वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत, पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची टीम

NZ Vs AFG Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की अजेय यात्रा जारी है। टीम ने लगातार चौथा मुकाबला जीत लिया है। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया। इस जीत से न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। जबकि भारतीय टीम नंबर-2 पर है। ग्लेन फिलिप्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर 289 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 35वें ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने एक समय 110 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने 144 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 288 रन पहु़ंचाया।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 6 करोड़ 57 लाख रुपए कैश और सामान जब्त, प्रवर्तन एजेंसियां रख रही कड़ी नजर

अफगाानिस्तान के तेज तर्रार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 11 रन बना सके। उन्हें मैट हेनरी ने बोल्ड कर दिया। सबसे ज्यादा 36 रन रहमत शाह ने बनाए। मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट लिए। 43 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद रहमत शाह और अजमतुल्लाह ओमरजई ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 पार पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 70 बॉल पर 54 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ा। उन्होंने ओमरजई को पवेलियन की राह दिखाई। 289 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बनाए। (NZ Vs AFG Match)

इब्राहिम जादरान 14 और रहमानुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी ने पावरप्ले में 68वां विकेट लिया है।न्यूजीलैंड की टीम ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 288 रन बनाए। ओपनर विल यंग (54 रन) के बाद कप्तान टॉम लैथम (68 रन) और ग्लेन फिलिप्स (71 रन) ने अर्धशतक जमाए। अफगानिस्तान से नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है, जिसकी वजह से वे मैच नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है। विलियमसन को 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। (NZ Vs AFG Match)

Related Articles

Back to top button