Chhattisgarh Me Bhari Baris: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Chhattisgarh Me Bhari Baris: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। जबकि कई जिलों में सूखे के हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीते 10 दिनों से बारिश नहीं के बराबर हो रही थी। ये मानसून ब्रेक की स्थिति थी, जो अब खत्म हो चुकी है। बुधवार शाम को कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त महीने में भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य बारिश होगी। इस हफ्ते 6, 7 और 8 तारीख को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से भारी स्तर की बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, फुरसतगंज, वाराणसी, डाल्टनगंज, बालासोर, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण- पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। बीच में मानसून ब्रेक की जो स्थिति बनी थी वह खत्म हो गई है।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh Koriya Bhukamp: छत्तीसगढ़ में तीसरी बार भूकंप के झटके, 5 सेकेंड में 2 बार हिली धरती

मौसम विभाग के मुताबिक कई स्थानीय मौसमी तंत्र भी सक्रिय हो रहे हैं। इसकी वजह से अगले तीन-चार दिनों में बरसात की गतिविधियां बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई हैं। इस सप्ताह 6, 7 और 8 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश का संयोग बनता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि उसके बाद भी बरसात की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विज्ञानी ने बताया कि 4 अगस्त को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। छत्तीसगढ़ में एक जून से 4 जून की सुबह 8.30 बजे तक औसतन 606 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। यह 10 साल के सामान्य औसत 622.9 मिलीमीटर से तीन प्रतिशत कम है। औसत से 19-20% कम अधिक बरसात को सामान्य ही माना जाता है। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ में औसत बरसात सामान्य रही है। 14 जिलों में बरसात सामान्य है। वहीं 5 जिलों में अधिक और एक जिले बीजापुर में बहुत अधिक पानी बरसा है। बीजापुर में सामान्य से 122% अधिक पानी गिरा है। (Chhattisgarh Me Bhari Baris)

सरगुजा संभाग के जिलों में सूखे के हालात

बता दें कि छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में सामान्य से कम पानी बरसा है। यानी इन जिलों में सूखे से हालात हैं। इसमें पांच जिले तो सरगुजा संभाग के ही हैं। सरगुजा जिले में अब तक केवल सामान्य औसत का 38% पानी गिरा है। वहां 701 मिमी औसत बरसात होती है। इस बार अब तक केवल 266.9 मिमी पानी बरसा है। जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया जिले में भी कम पानी बरसा है। वहीं बिलासपुर संभाग के कोरबा में 30% कम बरसात हुई है। रायपुर जिले में 35% और दुर्ग संभाग के बेमेतरा में 29% कम बरसात दर्ज हुई है। लुंड्रा, दरिमा, बतौली, प्रतापपुर एवं बिहारपुर, शंकरगढ़, रामानुजगंज और राजपुर, अम्बिकापुर, मैनपाट, सीतापुर, लटोरी, बलरामपुर, कुसमी, वाड्रफनगर, दुलदुला, जशपुर, पत्थलगांव, सन्ना, कुनकुरी, कांसाबेल, रायपुर, आरंग, सोनहत, दर्री, बेरला, गादीरास और कोंटा में कम बारिश दर्ज की गई है। (Chhattisgarh Me Bhari Baris)

छत्तीसगढ़ में अब तक बारिश का ग्राफ

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 583.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से चार अगस्त तक रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1464.4 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 258.1 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून से अब तक सूरजपुर में 341.1 मिमी, बलरामपुर में 273.5 मिमी और जशपुर में 330.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। (Chhattisgarh Me Bhari Baris)

सुकमा में 552.7 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड

इसी तरह कोरिया में 355.1 मिमी, रायपुर में 389.9 मिमी, बलौदाबाजार में 552.5 मिमी, गरियाबंद में 646.8 मिमी, महासमुंद में 564.8 मिमी, धमतरी में 677.0 मिमी, बिलासपुर में 624.2 मिमी, मुंगेली में 628.9 मिमी, रायगढ़ में 536.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 680.9 मिमी, कोरबा में 449.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 559.5 मिमी, दुर्ग में 530.7 मिमी, कबीरधाम में 562.6 मिमी, राजनांदगांव में 605.2 मिमी, बालोद में 688.5 मिमी, बेमेतरा में 389.6 मिमी, बस्तर में 789.9 मिमी, कोण्डागांव में 665.1 मिमी, कांकेर में 792.1 मिमी, नारायणपुर में 633.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 806.6 मिमी और सुकमा में 552.7 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Related Articles

Back to top button