आज राजधानी आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेताओं की लेंगे बैठक

Kharge visit in Chhattisgarh : कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायपुर पहुंच रहे हैं। यहां वे कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशी चयन को लेकर बात हो सकती है। खड़गे कल राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को कांग्रेस ने भरोसे का सम्‍मेलन नाम दिया है।

कांग्रेस नेताओं के अनुसार खड़गे (Kharge visit in Chhattisgarh) आज रात 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित अन्‍य नेता एयरपोर्ट पर उनका स्‍वागत करेंगे। एयरपोर्ट से खड़गे नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल जाएंगे। उनके रात्रि विश्राम की व्‍यवस्‍था वहीं की गई है। सीएम बघेल उन्‍हें होटल तक छोड़ने जाएंगे।

यह भी पढ़े :- नहीं टलेंगे छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के चुनाव, जानें आयोग कब करेगा तारीखों का ऐलान

पार्टी नेताओं के अनुसार Kharge visit in Chhattisgarh कल सुबह राजनांदगांव के लिए रवाना होने से पहले खड़गे प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ बैज के साथ ही सीएम भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रत्‍याशी चयन को लेकर बात होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार 90 में से करीब 25 से अधिक सीटों पर प्रत्‍याशी लगभग फाइन कर लिए गए हैं। खड़गे की सहमति मिलने के बाद उसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।

पार्टी नेताओं के अनुसार खड़गे कल राजनांदगांव जाएंगे। वहां ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्‍मेलन में एक लाख से अधिक की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नेताओं को अलग-अलग जिम्‍मेदारी दी गई है। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश के साथ उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी मौजूद रहेंगे। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, सप्तगिरीशंकर उल्का, विजय जांगिड भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button