Murder Case : अदालत ने BJP नेता की हत्या के मामले में PFI के 15 लोगों को सुनाई मौत की सजा

19 दिसंबर, 2021 को बेरहमी से हुई थी Ranjit Srinivasan की हत्या।

Ranjit Srinivasan Murder Case : केरल की एक अदालत ने तटीय जिले अलप्पुझा में दिसंबर 2021 में बीजेपी ओबीसी विंग के नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI ) से जुड़े 15 लोगों को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई है.

सजा का फैसला मावेलिक्कारा की अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वी जी श्रीदेवी ने सुनाया है. अभियोजन पक्ष ने दोषियों के लिए अधिकतम सजा का अनुरोध करते हुए कहा था कि पीएफआई के ये सदस्य एक ‘‘प्रशिक्षित हत्यारा दस्ता” से जुड़े थे और जिस क्रूर तथा वीभत्स तरीके से पीड़ित को उसकी मां, बच्चे और पत्नी के सामने मारा गया वह इसे ‘‘दुर्लभ से दुर्लभतम” की श्रेणी के अपराध के दायरे में लाता है. (Ranjit Srinivasan Murder Case )

यह भी पढ़े :- ममता बनर्जी को थप्पड़ मारो…, बंगाल भाजपा प्रमुख के बिगड़े बोल, TMC ने की आलोचना

बता दें बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवासन को पीएफआई और ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 19 दिसंबर 2021 को उनके घर में उनके परिवार के सामने बुरी तरह पीटा था और उनकी हत्या कर दी थी. (Ranjit Srinivasan Murder Case  )

यह भी पढ़े :- RSS और BJP जहर की तरह: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Related Articles

Back to top button