भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा महामुकाबला कल, इस बार भी मैच में खलल डाल सकती है बारिश

India Vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा महामुकाबला कल यानी 10 सितंबर को होगा। एशिया कप सुपर-4 स्टेज का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कोलंबो में होगा। हालांकि बारिश इस बार भी मैच में खलल डाल सकती है। दरअसल,  कोलंबो में 10 सितंबर को बारिश होने के 90 प्रतिशत आसार हैं। तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता है तो 11 सितंबर को रिजर्व-डे रखा गया है। 

यह भी पढ़ें:- मोरक्को में भूकंप से अब तक 1 हजार 37 लोगों की मौत, लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या

जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 स्टेज मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व-डे रखा गया है। 10 सितंबर को मैच जहां रुकेगा, 11 सितंबर को वहीं से खेला जाएगा। दरअसल, इससे पहले 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। बता दें कि किसी और सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है। सिर्फ भारत-पाकिस्तान के लिए ही है। इसके अलावा किसी और मैच में बारिश होती है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। भारत और पाकिस्तान मैच के अलावा सिर्फ एशिया कप-2023 फाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया है। (India Vs Pakistan Match)

श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के कोच ने जताई नाराजगी 

इसे लेकर श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के कोच ने नाराजगी जताई है। बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि मैंने इस तरह बीच टूर्नामेंट से नियम बदलते हुए नहीं देखा। यह ठीक नहीं है। हालांकि सभी टीमों की टेक्निकल कमेटी यहां मौजूद है और सभी ने मिलकर किसी ठोस कारण से यह फैसला लिया होगा। हम चाहते थे कि हमें भी एक रिजर्व-डे मिले। इस पर ज्यादा कमेंट नहीं करूंगा, क्योंकि फैसला हो चुका है। श्रीलंकाई कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि पहले थोड़ा सरप्राइज हुआ। हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं। इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं। मुझे इससे सिर्फ इतनी परेशानी है कि अगर रिजर्व-डे किसी टीम को पॉइंट्स दिलाता है तो इससे टेबल में हमारा स्थान प्रभावित होगा। अब जो फैसला हो गया है, उसे लेकर हम कुछ कर नहीं सकते हैं। (India Vs Pakistan Match)

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के एक सदस्य का कहना है कि इस मामले में वे मजबूर हैं। ये एशियन क्रिकेट काउंसिल के टॉप लेवल के अधिकारियों का मामला है। हम टूर्नामेंट के ऑफिशियल होस्ट नहीं हैं। पाकिस्तान होस्ट है और एडवाइजरी उसी की ओर से आई है। भारत से उनकी बात हुई होगी। श्रीलंका मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को कोलंबो में मैच के समय दोपहर 2 बजे से भारी बारिश के आसार हैं। भारत और पाकिस्तान का मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाना है। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा। वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार कोलंबो में 17 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना है। पहले कहा जा रहा था कि मैचों को कोलंबो से हंबनटोटा शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन PCB और ACC में इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए फिलहाल सुपर-4 के मैच कोलंबो में ही होंगे। (India Vs Pakistan Match)

Related Articles

Back to top button