Chhattisgarh Budget Session: सामुदायिक भवन पर पूर्व मंत्री की पत्नी का कब्जा, मंत्री ने की उच्च स्तरीय जांच का ऐलान

Chhattisgarh Budget Session: विधानसभा में ध्यानाकर्षण में रायपुर के शताब्दी नगर स्थित सामुदायिक भवन में कब्जे का मामला उठा। पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया पर भवन पर कब्जा करने का आरोप है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने ध्यानाकर्षण पर आपत्ति उठाते हुए कह यह प्रकरण न्यायालय के अधीन है। ऐसे प्रकरणों पर सदन में चर्चा नहीं की जा सकती। नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति के बीच राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण पढ़ा।

यह भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल हुई तेज, अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने कहा- ये सही है उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत हुई है। राजश्री समिति का सामुदायिक भवन में कब्जा है उसे मुक्त करा लिया गया है। रंग रोगन सहित अन्य कार्यों में स्मार्ट सिटी 84.89 लाख व्यय किया गया है। (Chhattisgarh Budget Session)

मामले को लेकर सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस शुरु हो गई। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की उच्चस्तरीय जाँच की घोषणा कर दी। तीन महीने के भीतर की मामले की जांच कर रिपोर्ट में जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। (Chhattisgarh Budget Session)

Related Articles

Back to top button