IND vs WI 3RD T20: भारत के लिए करो या मरो का मैच, कई बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

IND vs WI 3RD T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी मंगलवार (8 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है, क्योंकि अगर अब टीम इंडिया मैच हारती है तो सीरीज भी हार जाएगी.

भारतीय टीम जहां हर हाल में तीसरा टी20 (IND vs WI 3RD T20) जीतकर सीरीज हार का खतरा टालना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज की नजरें सीरीज जीतने पर रहेंगी. 2016 के बाद से अब तक वेस्टइंडीज की टीम भारत से टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है.

यह भी पढ़ें:- Delhi Services Bill : दिल्ली सेवा बिल’ राज्यसभा में पास, समर्थन में मिले 131 वोट

तीसरे टी20 में विस्फोटक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. यशस्वी ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था. वह पहली गेंद से ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. कई बार उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है. अगर यशस्वी को डेब्यू का मौका मिलता है तो फिर वह ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. फिर शुभमन गिल को तीन नंबर पर खेलना होगा

टीम इंडिया में हो सकते हैं कई बदलाव

भारतीय टीम तीसरे टी20 (IND vs WI 3RD T20) में कई बदलाव के साथ उतर सकती है. मुकेश कुमार की जगह आवेश खान या उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है. रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव की टीम में वापसी हो सकती है.

हार्दिक और अर्शदीप को दूसरे मैच में स्विंग मिली थी और यही दोनों गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे. दो महीने बाद खेल रहे चहल प्रभावी रहे, लेकिन बिश्नोई कोई कमाल नहीं कर सके. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी रन दिये जिनकी जगह आवेश खान या उमरान मलिक को उतारा जा सकता है.

तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

Related Articles

Back to top button