India Energy Week : PM मोदी ने भारत ऊर्जा सप्‍ताह 2023 का किया उद्घाटन, बताई एनर्जी सेक्टर में देश की स्ट्रेटेजी

India Energy Week : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में आज सोमवार को भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 (India Energy Week) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने संबोधिक करते हुए कहा कि “बेंगलुरु टेक्नोलॉजी, टैलेंट और इनोवेशन की एनर्जी से भरा एक शहर है। मेरी तरह आप भी यहां के युवा ऊर्जा को अनुभव कर रहे होंगे। ये भारत की जी-20 प्रेसिडेंसी कैलेंडर का पहला बड़ा एनर्जी इवेंट है। IMF द्वारा हाल ही में किए गए विकास रिसर्च से पता चलता है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। महामारी और युद्ध (रूस-यूक्रेन) के प्रभाव के बावजूद 2022 में भारत एक ‘ग्लोबल ब्राइट स्पॉट’ रहा है। एक्सटर्नल परिस्थितियां जो भी रहे, भारत ने इंटर्नल रिजलियंस (लचीलापन) की वजह से हर चुनौती को पार किया।”

यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सिरपुर ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्ता के कारण आकर्षण का केंद्र

इसके साथ ही PM मोदी ने कहा कि “ऊर्जा क्षेत्र के विकास के क्षेत्र में भारत के पास अद्वितीय अवसर हैं। भारत ऊर्जा संसाधनों और ऊर्जा संक्रमण के विकास की प्रक्रियाओं के संबंध में मजबूती से खड़ा है। जो वास्तव में 21वीं सदी में राष्ट्र के लिए एक महान भविष्य का निर्माण करेगा।”

India Energy Week : एनर्जी सेक्टर में भारत की स्ट्रेटेजी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनर्जी सेक्टर को लेकर भारत की स्ट्रेटेजी के 4 मेजर वर्टीकल्स (कार्यक्षेत्र) हैं। पहला डोमेस्टिक एक्सप्लोरेशन और प्रोडेक्शन को बढ़ाना। दूसरा सप्लाईज में विविधता और तीसरा Biofuels, Ethanol, Compressed Bio Gas और Solar जैसे वैकल्पिक एनर्जी सोर्सेस का विस्तार करना है।

नैचुरल गैस को बढ़ाने के लिए काम कर रहा भारत

PM मोदी ने कहा कि “हम साल 2023 तक अपने एनर्जी मिक्स नैचुरल गैस कंजप्शन को बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। एनर्जी मिक्स नैचुरल गैस कंजप्शन 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देगा। इसके अतिरिक्त एक और सेक्टर जिसमें भारत विश्व में लीड ले रहा है, वो है ग्रीन हाइड्रोजन का।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी की तैयारी में BJP, 12 फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे JP नड्डा

India Energy Week : लोगों के जीवन में आ रहा बदलाव – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है। उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण से लेकर उनके डिजिटल उन्नयन और सशक्तिकरण की जरूरतें भी पूरी हुई हैं। गांवों में इंटरनेट की सुविधा देने के लिए 6 लाख किलोमीटर से ज्यादा का ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाया गया है। भारत में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या 9 साल पहले की तुलना में 9 गुना हो गई है, और इसी अवधि में इंटरनेट कनेक्शन की संख्या तीन गुना हो गई है।

विंड पावर कैपेसिटी के मामले में भारत चौथे नंबर पर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “आज भारत विंड पावर कैपेसिटी के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर है। हम इस दशक के अंत तक 50% नॉन फॉसिल फ्यूल कैपेसिटी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। साल 2014 के बाद से Green Energy को लेकर भारत का कमिटमेंट और प्रयास पूरी दुनिया देख रही है। बीते 9 सालों में भारत में Renewable Energy कैपेसिटी करीब 70 गीगावॉट से बढ़कर करीब 170 गीगावॉट हो चुकी है। इसमें भी सोलर पावर कैपेसिटी 20 गुना से ज्यादा बढ़ी है।”

Related Articles

Back to top button