Trending

कोरदा में हुआ विहिप बजरंगदल की कार्यकारिणी का गठन, ग्रामीणों ने धर्मांतरण रोकने का लिया संकल्प

Bajrang Dal Karyakarini: बलौदाबाजार – भाटापारा की लवन तहसील के गांव कोरदा के ग्रामीणों ने विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी(मिकी), जिलामंत्री राजेश केशरवानी(बाबा), जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत पांडेय की उपस्थिति में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण की। नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे पीताम्बर वर्मा ग्राम अध्यक्ष, हरेराम वर्मा ग्राम संयोजक, लहराम निराला मंत्री, थानेन्द्र वर्मा एवं ख़ुशी वर्मा सहसंयोजक, रघुनंदन वर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें:- गरियाबंद जिला अस्पताल में जटिल प्रसव का सफल ऑपरेशन

जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने सभी नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्य एवं आगामी योजनाओं से अवगत कराया साथ ही सनातन धर्म के वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी को धर्म सम्मत कार्य, व्यवहार करने, गांव गांव में सनातन धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार करते घूम रहे विधर्मियों से सावधान रहने तथा सनातन हिन्दू धर्म मानने वाले ग्रामीणों को ऐसे विधर्मियों के चंगुल में ना फंसने एवं दूर रहने की सलाह दी। (Bajrang Dal Karyakarini)

‘जादू टोना करके झाड़ फूंक से इलाज करने का झांसा’ 

उन्होंने आगे कहा, बीते कुछ सालों से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा धर्मांतरण, मतांतरण के कुचक्र में फंसा हुआ है और गांव गांव नगर नगर गली मोहल्लों में विधर्मियों द्वारा सनातनी हिन्दू धर्म के मानने वाले भोले भाले ग्रामीणों को जादू टोना करके झाड़ फूँक से इलाज करने का झांसा देकर विधर्मियों के द्वारा षड़यंत्र पूर्वक हिन्दू समाज के संयुक्त परिवार, समाज को तोड़ने का घृणित कार्य किया जा रहा है जिससे केवल जिले ही नहीं वरन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता परेशान है। (Bajrang Dal Karyakarini)

ये रहे उपस्थित

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद गांव गांव में लगने वाली प्रार्थना सभाओं के नाम पर मतांतरण के किये जा रहे प्रयासों को मिलने वाले प्रशासनिक और राजनितिक संरक्षण से इंकार नही किया जा सकता है। कोरदा के रामायण चौक में हुए कार्यकारिणी गठन के दौरान विनय फेंकर खंड संयोजक सरखोर, विजय साहू खंड संयोजक लवन, खुलेश वर्मा, रोहित वर्मा, लीलाराम यादव, तोलेश वर्मा, मूलचंद वर्मा, केशव वर्मा, सुन्दर लाल रात्रे, प्रवीण यादव, तोषण वर्मा,मिट्ठूलाल वर्मा, गेंदराम, भावसिंह, सूरज आदि कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। (Bajrang Dal Karyakarini)

Related Articles

Back to top button