दूसरे T-20 में भारत की जीत, 1 फरवरी को होगा निर्णायक मुकाबला

IND vs NZ T20: भारतीय टीम ने T-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि ये भारत के T-20 इतिहास का पहला मैच है, जिसमें कोई छक्का नहीं आया है। मैच में 14 चौके लगे। इनमें से 6 कीवी और 8 भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए। रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। यह कीवी टीम का इंडिया के खिलाफ T-20 में सबसे कम स्कोर है।

यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने की रायगढ़ के मिलेट कैफे की तारीफ, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया जिक्र

न्यूजीलैंड कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आया। इधर, 100 रनों का लक्ष्य भारत ने एक गेंद रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए। ईशान किशन ने 19 रन जोड़े। माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला। (IND vs NZ T20)

इधर, चहल T-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट में 91 विकेट हो गए हैं। चहल ने भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) को पीछे छोड़ा है। वहीं UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैच देखने पहुंचे। उन्होंने मैच से पहले दोनों कप्तानों के साथ मुलाकात की। बता दें कि कप्तान हार्दिक पंड्या ने दूसरे मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया था। (IND vs NZ T20)

भारतीय टीम को कीवी टीम ने 100 रनों का लक्ष्य दिया था। इसे हासिल करने में भारतीय टीम ने भी लगभग पूरे ओवर खेला। सूर्यकुमार यादव अंत तक क्रीज पर टिके रहे और विजयी रन उनके बल्ले से आए। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी बैटिंग और पिच को लेकर प्रतिक्रिया दी है। लखनऊ में खेले गए मैच में एक अलग ही सूर्यकुमार दिखा। उन्होंने कहा कि जब मैं बैटिंग करने के लिए गया था तो परिस्थितियों के अनुकूल होना अहम था। वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद किसी को अंत तक टिककर रहना जरूरी था।

सूर्यकुमार ने सुंदर के रन आउट होने को लेकर कहा कि ये मेरी गलती के कारण हुआ था। वह रन नहीं था, मैंने देखा नहीं था कि गेंद कहां जा रही है। यह चुनौती वाला विकेट था। हमने नहीं सोचा था कि ये दूसरी पारी के दौरान इस तरह टर्न करेगा। शांत रहना अहम था और अंतिम ओवर में एक हिट की दरकार थी। हमारी जीत से पहले वाली गेंद पर हार्दिक पांड्या मेरे पास आए और कहा कि तुम इसी गेंद पर फिनिश करने वाले हो। इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। (IND vs NZ T20)

सूर्या ने स्पिन फ्रेंडली पिच पर टिककर खेलने का निर्णय लिया। इससे पहले शायद वह इतना धीमा पहले कभी नहीं खेले होंगे। सूर्यकुमार यादव ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद को चौके के लिए सीमा रेखा से बाहर भेजकर टीम को जीत दिला दी। वह 31 गेंदों का सामना करते हुए 26 रनों की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे। उनके साथ पांड्या भी 15 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अब सीरीज में बराबरी कर ली। दोनों टीमों ने सीरीज में अब तक 1-1 मैच जीता है। अंतिम मैच निर्णायक होगा, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। अंतिम T20 मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। (IND vs NZ T20)

Related Articles

Back to top button