इस तारीख को मिल सकती है किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त, पढ़ें पूरी खबर

PM Kisan Yojana News: PM किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बनाई गई योजना है, जिसके तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। अब तक सरकार इस योजना की 12 किस्त जारी कर चुकी है। इसी बीच केंद्र सरकार PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली और 13वीं किस्त होली के समय जारी कर सकती है। 

यह भी पढ़ें:- पोस्टर में मोहन मरकाम की फोटो नहीं, PCC प्रभारी कुमारी शैलजा से की गई शिकायत

जानकारी के मुताबिक होली पर देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा भेजा सकता है, जिसके लिए सरकारी रूप से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। हालांकि इसके लिए अभी तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। नए साल से सिर्फ अभी तक कयास ही लगाए जा रहे हैं, लेकिन बजट के बाद ऐसा लग रहा है कि होली तक किसानों के खाते में पैसे आ सकते हैं। (PM Kisan Yojana News)

PM किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त की अटकलों के बीच एक और काम जल्दी करवाना होगा। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है उनकी किस्त रूक जाएगी। यानी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाने वाले किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के पैसे नहीं आएंगे। यानी अगर आपको भी PM किसान योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है तो आपको जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा। (PM Kisan Yojana News)

अगर आप अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो आपको खाते में अगली किस्त के 2 हजार रुपये नहीं आएंगे। दरअसल, सरकार ने PM किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ‘पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है। पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी आधारित ईकेवाईसी उपलब्ध है। या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। (PM Kisan Yojana News)

हितग्राही इस तरह देखें सूची में अपना नाम

आमतौर पर हर साल पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है। पिछले साल सरकार ने 15 मई 2021 को धनराशि जारी की थी। किसान PM किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम कुछ चरणों का पालन करके पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद आपको होमपेज के बाईं ओर फार्मर्स कॉर्नर का चयन करना होगा।
  • फिर किसान कॉर्नर के अंदर लाभार्थियों की सूची का चयन करें।
  • इस चरण में आपको ड्रॉप-डाउन सूची से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
  • इसके बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • इन चरणों के बाद आप देखेंगे कि लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम जांच सकते हैं। (PM Kisan Yojana News)

Related Articles

Back to top button