IRS अधिकारी राहुल नवीन बने ED के प्रभारी निदेशक, संजय मिश्रा का कार्यकाल कल से खत्म

New ED Director: ED यानी प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर को खत्म हो गया। अब उनकी जगह राहुल नवीन को ED का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। बिहार के रहने वाले राहुल 1993 बैच के IRS अधिकारी हैं। वे ED मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी और विशेष निदेशक हैं। नए निदेशक की औपचारिक नियुक्ति होने तक वे निदेशक की जिम्मेदारी निभाएंगे। संजय मिश्रा लगभग 4 साल 10 महीने तक ED के निदेशक रहे थे।

यह भी पढ़ें:- शिवजी की सवारी पर पथराव, पत्थरबाजी में 3 पुलिसकर्मी समेत 6 जख्मी

बता दें कि संजय मिश्रा को पिछले साल 18 नवंबर को रिटायर होना था। इसके बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिए उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया था। जबकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका था कि दूसरी बार के बाद संजय मिश्रा का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मिश्रा 31 जुलाई तक पद पर थे। इस दौरान ही सरकार को नए चीफ की नियुक्ति करनी थी। केंद्र सरकार ने 26 जुलाई को संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। केंद्र का कहना था कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का रिव्यू चल रहा है। इसलिए संजय को 15 अक्टूबर तक पद पर रहने दिया जाए। (New ED Director)

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को तर्क दिया था कि संजय मिश्रा की जगह लेने के लिए अभी कोई दूसरा अफसर तलाश नहीं किया जा सका है। वे अभी मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों की निगरानी कर रहे हैं। ऐसे में नई नियुक्ति के लिए हमें थोड़ा और समय चाहिए। सरकार के इस तर्क के जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम लोगों और देश का हित देखते हुए मिश्रा का कार्यकाल बढ़ा रहे हैं, लेकिन 15 सितंबर को आधी रात के बाद मिश्रा पद पर नहीं रहेंगे। जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संजय करोल की बेंच ने कहा कि क्या हमारे सामने ऐसी तस्वीर नहीं रखी जा रही है कि संजय मिश्रा के अलावा पूरा डिपार्टमेंट नाकारा लोगों से भरा हुआ है। इसके बाद राहुल नवीन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। (New ED Director)

Related Articles

Back to top button