IND Vs AUS: भारतीय टीम ने सीरीज पर किया कब्जा, 27 सितंबर को आखिरी वनडे मुकाबला

India Won Second ODI: भारतीय टीम ने पहले की दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया है। इसी के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है। यह भारतीय टीम की इस मैदान पर लगातार 7वीं जीत है। टीम ने यहां 7 मुकाबले ही खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का टारगेट चेज करना था, लेकिन बारिश के कारण उसे डकवर्थ लुइस मैथर्ड (DLS) से 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी और CM भूपेश देंगे सौगात, 2594 शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

जीत के बाद श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। बता दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा। इस मुकाबले की दोनों पारियों के बीच में बारिश हुई। पहली बार बारिश भारतीय पारी के दौरान आई। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के समय भी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। ऐसे में अंपायर्स ने ऑस्ट्रेलिया को संशोधित लक्ष्य दिया, लेकिन बारिश ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का खेल बिगाड़ दिया। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने  399 रन का स्कोर खड़ा किया। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में 383 रन का स्कोर बनाया था। (India Won Second ODI)

वहीं इंदौर के होलकर मैदान पर भारतीय टीम ने अपना अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने यहां एक भी वनडे नहीं गंवाया है। भारतीय टीम इस मैदान पर 7 वनडे खेल चुकी है। भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में लगातार 6वीं जीत हासिल की है। उन्होंने 9 वनडे में टीम की कप्तानी की है। दूसरे वनडे में पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की। कंगारू टीम में तीन बदलाव हुए। जबकि भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी थी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा। (India Won Second ODI)

Related Articles

Back to top button