लगातार 6वीं जीत से फिर टॉप पर भारत, भारत-इंग्लैंड मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

India Won Sixth Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत की अजेय यात्रा जारी है। टीम इंडिया ने लगातार 6वीं जीत दर्ज की है। भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन के अंतर से हराया है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में इंग्लिश पर 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 2003 में हराया था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए, जो भारत का वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1999 में टीम बर्मिंघम के मैदान पर 232 रन ही बना सकी थी। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें:-  आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनों के बीच टक्कर, 13 लोगों की मौत, 50 यात्री घायल

भारत की जीत की बुनियाद कप्तान रोहित शर्मा (87 रन), सूर्यकुमार (49 रन) और केएल राहुल (39 रन) ने रखी। जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, स्पिनर कुलदीप और जडेजा ने 3 विकेट लेकर टीम को जीत तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजी के सामने डिफेंडिंग चैंपियन की बल्लेबाजी दम तोड़ती नजर आई। वहीं भारत इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। टीम सभी 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10वें नंबर पर ही है। टीम को 6 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है। बता दें कि इंग्लैंड पिछले वर्ल्ड कप की चैंपियन रही हैं। 

मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो रूट और बेन स्टोक्स अपना खाता नहीं खोल सके। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए और हैट्रिक चांस मिस कर दिया। लिविंगस्टन कैच लेने में इंजर्ड हो गए। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने हैं। मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए। इसी के साथ उनके 18 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे हो गए। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए उनके 100 मैच भी कम्प्लीट हो गए। इनमें उन्होंने 74 में टीम को जीत दिलाई। मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। इसी के साथ उनके नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 बार 4-विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट कोहली वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को तीसरी बार डक पर पवेलियन भेजा। विराट तीनों फॉर्मेट मिलाकर 34वीं बार जीरो पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन भी 34 बार ही इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए थे। 

Related Articles

Back to top button