भारतीयों पर छाया वर्ल्ड कप फाइनल का क्रेज, PM नरेंद्र मोदी और CM भूपेश बघेल भी देखेंगे मैच

ODI 2023 Final Craze: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर सभी भारतीय काफी उत्सुक है। वहीं फाइनल में PM नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट होंगे। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी शामिल होंगे। इधर, मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में फाइनल मैच देखेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम सब साथ बैठकर क्रिकेट विश्वकप 2023 के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे। आप सादर आमंत्रित हैं।

यह भी पढ़ें:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला आज, इंडिया के पास 2003 का बदला लेने का मौका

नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं इस मैच के लिए सभी क्रिकेट फैंस को पिच की चिंता है, लेकिन इस पिच पर अगर टीम इंडिया 315 रन बना लेती है तो जीत पक्की हो सकती है। दरअसल, 17 नवंबर को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर पिच का काफी गंभीरता से निरीक्षण किया और काफी देर तक आपस में चर्चा भी की। हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि फाइनल मैच पुरानी पिच पर होगा या नई पिच पर, लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद की पिच काली मिट्टी की होती है, जो आमतौर पर धीमी होती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एक पिच क्यूरेटर ने बताया है कि इस पिच पर लगातार ताबड़तोड़ हिटिंग नहीं की जा सकती है। इसलिए अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 315 रन बना लेती है तो उसे डिफेंड किया जा सकता है। क्योंकि चेज करना आसान नहीं होगा। हालांकि अभी तक अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें तीन बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही मैच जीता है। इस मैदान पर वर्ल्ड कप का पहला मैच भी खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के बनाए गए 283 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 36.2 ओवर में बना दिया था और 9 विकेट से मैच जीत लिया था। इसके अलावा भारत ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 193 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर में ही पार कर लिया था। इसका मतलब है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए टॉस जीतकर फैसला लेने में काफी दुविधा होगी। (ODI 2023 Final Craze)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि फाइनल मुकाबले में ठीक वैसे ही खेलेंगे जैसे इस टूर्नामेंट में खेलते आए हैं। हमारी अप्रोच में बदलाव नहीं होगा। हमने अभी फाइनल की प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं लिया है। हम टॉस के समय पिच कंडीशन के हिसाब से तय करेंगे कि हमारी स्ट्रेंथ क्या हो और ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि टॉस कोई बड़ा फैक्टर नहीं होगा। टॉस पर रोहित ने कहा कि पिच पर थोड़ी घास है। भारत-पाकिस्तान का विकेट काफी सूखा था। मेरी समझ से विकेट स्लो होने वाला है। हम पिच देखेंगे और उसका आकलन करेंगे। टेम्प्रेचर में भी थोड़ी गिरावट आई है। मैं नहीं जानता कि ओस किस तरह गेम में मदद करेगी। मुझे नहीं लगता कि टॉस कोई बड़ी भूमिका निभाएगा। (ODI 2023 Final Craze)

रोहित ने कहा कि कोई संदेह नहीं कि यह एक बहुत बड़ा मौका है। प्रोफेशनल खिलाड़ियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण है। हमने जो सपने देखे है, हम वहां है। यह हमारे करियर का सबसे बड़ा मौका है और हमें अपनी स्ट्रैटजी को बेहतर रूप से अपनाना होगा। आपको रोज-रोज वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका नहीं मिलता। मैं वनडे वर्ल्ड कप देखकर बड़ा हुआ हूं, इसलिए मेरे लिए यह सबसे बड़ा अवसर है। रोहित ने कहा कि दोनों टीम फाइनल की हकदार है। हम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले रहे हैं। बता दें कि भारत ने 10 मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 में से 8 मैच जीते हैं। साथ ही सेमीफाइनल में रन चेज करने में ऑस्ट्रेलिया टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। (ODI 2023 Final Craze)

Related Articles

Back to top button