Raj Thackeray Warning : टोल प्लाजा को आग लगा देंगे, सरकार को राज ठाकरे ने दी धमकी…..

Raj Thackeray Warning : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ उद्धव ठाकरे ने राज्य की शिंदे सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर छोटे वाहनों से टोल वसूलना बंद नहीं किया गया तो वे टोल नाकों पर आग लगवा देंगे। उन्होंने कहा कि टोल वसूला जाना सबसे बड़ा घोटाला है।

यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप का दूसरा मैच भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, कल अफगानिस्तान के साथ होगा मुकाबला

एमएनएस चीफ ने कहा कि हमारे लोग टोल बूथों पर खड़े होंगे और टोल वसूलने ही नहीं देंगे। अगर इसका विरोध किया गया तो टोल प्लाजा को आग लगा दी जाएगी। सरकार को फिर जो करना होगा कर लेगी। राज ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ये नेता बात तो हमेशा टोल बंत करने की करते हैं लेकिन जमीन पर कुछ नहीं करते। उन्होंने इसके लिए अब की और पहली की सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

राज ठाकरे ने गोपीनाथ मुंडे, उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार का वीडियो भी दिखाया और कहा कि ये लोग झूठ बोलते हैं। राज्य में इस तरह से टोल वसूली कभी बंद नहीं होगी क्योंकि इसका हिस्सा नेताओं को भी मिलता है। इसलिए टोल वसूलकर कभी अच्छी सड़कें भी नहीं बनवाई जा सकती।

उन्होंने कहा, आखिर टोल का पैसा कहा जा रहा है। हमारे आंदोलन के बाद 67 टोल बंद किए गए थे। इतना टोल वसूलने के बाद भी सड़कों की स्थिति बेहद खराब है।

उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के बयान पर बात करते हुए कहा कि, अगर फडणवीस कह रहे हैं कि राज्य में दो पहिया, तीन पहिया और छोटे चार पहिया वाहनों का टोल माफ कर दिया गया है तो अब तक जो रकम वसूली गई वह कहां है? ऐसे में या तो सरकार झूठ बोल रही है या फिर टोल कंपनियों लोगों को लूटने में लगी हुई हैं। (Raj Thackeray Warning)

राज ठाकरे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के कहने के बाद भी टोल नाकों पर छोटे वाहनों से टोल वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा, जल्द ही हमारी पार्टी के कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर खड़े होकर देखेंगे कि छोटे वाहनों से टैक्स लिया जा रहा है या नहीं। अगर उनसे भी टोल लिया गया तो इसका विरोध किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को रोका गया तो टोल प्लाजा जल जाएगा। (Raj Thackeray Warning)

Related Articles

Back to top button