Elephant Attack in marwahi :8 साल की बच्ची पर हाथी ने किया हमला, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

Elephant Attack in marwahi : छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन पूरे प्रदेश से हाथियों के द्वारा नुकसान पहुंचाने की बातें सामने आ रही है। ताजा मामला मरवाही वन मंडल का है जहां हाथियों का खौफ जारी है। इस बार हाथी के हमले से 8 साल की बच्ची की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने परिवार के साथ जंगल में महुआ बीनने के लिए गई थी। तभी हाथी ने बच्ची पर हमला कर दिया।

रूमगा गांव के भरियान मोहल्ले में रहने वाले बैगा धनुवार परिवार के लोग महुआ बिनने जंगल गए थे। इसी दौरान हाथियों के झुंड ने परिवार पर हमला कर दिया। परिवार के सभी लोग जान बचाकर भागे लेकिन 8 साल की बच्ची नहीं भाग पाई। जिसके बाद हाथियों ने बच्ची को कुचल दिया। जिसके बाद बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों के मुताबिक वह जिस जगह पर महुआ बीनने जाते हैं वहां पर हाथियों के होने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर नाराजगी है। आपको बता दें कि मरवाही में अक्सर भालू और तेंदुआ के हमले की खबरें आती हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में हाथियों ने मरवाही वन मंडल में अपना डेरा जमा रखा है। ऐसे में जब ग्रामीण जंगल में जाते हैं तो उन पर अक्सर हमला हो जाता है।

ये भी पढ़ें- CM House का घेराव करने के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता समेत 11 को किया गिरफ्तार

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दो हाथी लगातार मरवाही वन मंडल में विचरण कर रहे थे। लेकिन वन विभाग ने अभी तक हाथियों को लेकर कोई भी मुनादी नहीं कराई। जबकि महुआ के सीजन में ग्रामीण जंगल में महुआ बीनने जाते हैं। बावजूद इसके हाथियों को लेकर वन विभाग किसी भी तरह की सावधानी नहीं बरत रहा है। यदि वक्त रहते वन विभाग ने मुनादी कराई होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।

Related Articles

Back to top button