Trending

Realme V23i 5G मोबाइल लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर सब कुछ

Realme V23i 5G Launch: अगर आप भी नया मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, रियलमी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नए 5G मोबाइल फोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme V23i 5G ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। फोन के बैक पैनल को कूल लुक देने के लिए कंपनी ने सिक्योरिटी के लिए रियर पर नहीं बल्कि फोन के साइड में यानी पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus स्मार्टफोन से लेकर TV पर दे रहा जबरदस्त डिस्काउंट, 10 हजार तक होगी बचत

कंपनी के मुताबिक इस फोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो एचडी प्लस यानी 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। इस डिवाइस में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है। ये लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर काम करता है। रियलमी ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है। (Realme V23i 5G Launch)

वहीं स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी V23i स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 10 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। रियलमी V23i मोबाइल फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.8 x 75.1 x 8.0 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है। (Realme V23i 5G Launch)

कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है, जो 4 जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज ऑफर करता है। इस मॉडल की कीमत 23 हजार 719 रुपये है। इस डिवाइस के दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं। पहला जेब ब्लैक और दूसरा माउंटेन ब्लू। बता दें कि फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर इस फोन को अन्य मार्केट में कब तक उतारा जाएगा। बता दें कि इस हैंडसेट को इस साल मई में चाइना टेलीकॉम के डेटाबेस में मॉडल नंबर RMX3576 के साथ स्पॉट किया गया था। (Realme V23i 5G Launch)

इससे पहले रियलमी कंपनी ने भारत में दो नए रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस लॉन्च किए थे। रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। ये दोनों ही फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स को 14 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक रियलमी 10 प्रो में 6.7 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें साइड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। (Realme V23i 5G Launch)

रियलमी 10 प्रो में 5G तकनीक और परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर लगाया गया है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन्स को डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है। रियलमी 10 प्रो के साथ 5000mAh की बैटरी और 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। (Realme V23i 5G Launch)

Related Articles

Back to top button