Mahindra Scorpio : कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के दामों में हुआ इजाफा, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें

Mahindra Scorpio : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी स्कॉर्पियो-एन की कीमतों में कुछ समय पहले ही इजाफा किया था। इसके बाद अब कंपनी ने अपनी स्कॉर्पियो क्लासिक के दामों में भी इजाफा कर दिया है। पहले यह एसयूवी 11.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी। लेकिन कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद अब इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 12.64 लाख रुपये हो गई है। यानि इस गाड़ी की कीमत में 65,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें : बम के धमाके से दहला पाकिस्तान, पाकिस्तानी आर्मी हुई अलर्ट, तहरीक-ए-तालिबान ने ली जिम्मेदारी

Mahindra Scorpio की क्या है नई कीमतें

स्कॉर्पियो क्लासिक बाजार में केवल दो ही वैरिएंट मौजूद हैं। इन दोनों ही वैरिएंट की कीमतों में 65,000 रुपये का इजाफा हुआ है। जिसके बाद अब स्कार्पियो क्लासिक एस की एक्स शोरूम कीमत ₹12.64 लाख और स्कॉर्पियो क्लासिक एस 11 की एक्स शोरूम कीमत ₹11 16.14 लाख हो गई है। इसी महीने स्कॉर्पियो एन की कीमतों में भी 15,000 रुपये से 1.01 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ था।

कैसा है इंजन

महिंद्रा क्लासिक एसयूवी में कंपनी का 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन के साथ पेश करता है। जो अधिकतम 132 पीएस की पॉवर और 300 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस इंजन में केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें कोई ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं मिलता है। ऑटोमेटिक के लिए ग्राहकों को स्कॉर्पियो-एन खरीदना पड़ेगा। इस कार में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक वैकल्पिक ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें : OnePlus Pad की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, Cloud 11 इवेंट पर कई और डिवाइस के साथ होगा पेश

कैसे हैं Mahindra Scorpio के फीचर्स

कीमतों के वृद्धि के बाद स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत स्कॉर्पियो-एन के बेस वैरिएंट की कीमत से मात्र 10,000 रुपये कम रह गई है। स्कार्पियो क्लासिक में फीचर्स के तौर पर क्रूज़ कंट्रोल, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, डुअल फ्रंटल एयरबैग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Related Articles

Back to top button