इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से हराया, दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

ENG Vs NED Match: वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया है। MCA स्टेडियम में इंग्लैंड से मिली हार के बाद नीदरलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। पुणे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड 37.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड से मोइन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए। पहली पारी में बेन स्टोक्स ने शतक लगाया, जिसके लिए उन्हें प्लयेर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

यह भी पढ़ें:- सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम की बल्ले-बल्ले, ICC रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे गिल और सिराज

बता दें कि टूर्नामेंट में दूसरी जीत के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गया। इससे पहले इंग्लिश टीम ने बांग्लादेश को भी हराया था। वर्ल्ड कप से पहले ही एलिमिनेट हो चुकी इंग्लैंड टीम ने नीदरलैंड को हराकर उन्हें भी बाहर कर दिया। दोनों टीमों के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश भी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। जबकि भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल की चौथी टीम के लिए फिलहाल न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान रेस में है।इंग्लैंड के खिलाफ हार से नीदरलैंड 4 पॉइंट्स के बावजूद पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर पहुंच गया। उनका आखिरी मैच टेबल टॉपर भारत से होगा। (ENG Vs NED Match)

वहीं 160 रन की जीत से इंग्लैंड के रन रेट में सुधार हुआ है। टीम 4 पॉइंट्स लेकर नंबर-7 पर पहुंच गई। 8वें नंबर पर बांग्लादेश और 9वें नंबर पर श्रीलंका हैं। वर्ल्ड कप में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच होगा। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में 9वें और 10वें नंबर पर रहने वाली टीमें 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएंगी। चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट की टॉप-8 पोजिशन पर फिनिश करने वाली टीमें ही क्वालिफाई करेंगी। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 16 पॉइंट्स के साथ भारत अभी टेबल टॉपर है, जो टेबल टॉपर रहते हुए ही सेमीफाइनल खेलेगा। इंडिया ने 8 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। भारत को अभी 1 मैच और खेलना है। भारत का आखिरी मुकाबला नीदरलैंड के साथ 12 नवंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। ऐसे में भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के लिए मैदान पर उतरेगी। (ENG Vs NED Match)

Related Articles

Back to top button