दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी पिकअप, 5 लोगों की मौके पर मौत

Accident in Shivnath Nadi: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, शिवनाथ नदी में पिकअप गिरने से महिला और तीन बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने महिला समेत चार लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, लेकिन एक बच्ची का अभी पता नहीं चल सका है। वहीं चालक के पिता ने महिला और बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया है।बताया जा रहा है कि पिकअप सवार सभी लोग देर रात राजनांदगांव स्थित KGN ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी ​​​​​​​पुलगांव बाइपास पर पुराने पुल के पास बैलेंस बिगड़ने से हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को ‘G20 India App’ डाउनलोड करने की दी सलाह, जानें कितनी भाषाओं में करेगा काम

मृत चालक की पहचान दुर्ग के बोरसी के रहने वाले 40 साल के ललित साहू के रूप में हुई है, जो मूलत: सकरौद गुंडरदेही का रहने वाला था। गाड़ी में ललित के साथ एक महिला और दो बच्चों के शव भी मिले हैं। एक बच्ची गरिमा का शव नहीं मिला है, वो 11 साल की थी, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पहले माना जा रहा था कि मृतक एक ही परिवार के हैं, लेकिन ललित के पिता ने इससे इनकार कर दिया। बताया कि उसकी बहू और उसके बच्चे घर में ही हैं।महिला और तीनों बच्चियों की पहचान तामेश्वरी देशमुख (33), यश लक्ष्मी (13), कुमुद (7) और गरिमा (11) के रूप में हुई है। (Accident in Shivnath Nadi)

सभी सकरौद गुंडरदेही के रहने वाले थे। ​​​​​​​SDRF की टीम ने सुबह करीब 8 बजे ही पिकअप को खोज निकाला था। ट्रैक्टर के जरिए खींचने से बार-बार रस्सी टूट जा रही थी। इससे पिकअप फिर पानी में चली जाती थी। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक अरुण वोरा भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने इस हादसे के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। उनके मुताबिक विधायक निधि से यहां पर CCTV कैमरे लगाने के लिए डेढ़ करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई। बावजूद इसके अब तक कैमरे नहीं लगाए गए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही है। (Accident in Shivnath Nadi)

Related Articles

Back to top button