छत्तीसगढ़ में कई IPS अफसरों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अफसरों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कई IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। कई अफसरों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी किया है, जिसमें पारुल माथुर DIG, ACB, मुख्यालय रायपुर, SP अभिषेक मीणा को राजनांदगांव, SP सदानंद कुमार को रायगढ़, SP संतोष कुमार सिंह को बिलासपुर, SP उदय किरण को कोरबा, SP पुष्कर शर्मा को नारायणपुर, SP योगेश कुमार पटेल को गोरेल-पेंड्रा-मरवाही भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:- India vs New Zealand : T20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से दी मात, नहीं चला हार्दिक पांड्या का जादू

यहां देखें लिस्ट-

इससे पहले  छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 73 नए चिकित्सा अधिकारियों (एमबीबीएस) की पदस्थापना का आदेश जारी किया गया था। इन नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, मातृ और शिशु अस्पतालों तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया था। वहीं तकनीक के महत्व और भविष्य में इसकी अनिवार्य आवश्यकता को देखते हुए छोटी कक्षाओं से ही छात्र कोडिंग के प्रति आकर्षित हो रहे हैं और इसमें महारत भी हासिल कर रहे हैं। कोडिंग को भविष्य की भाषा भी कहा जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के छात्रो में भी कोडिंग के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। (IPS Transfer News)

स्कूली छात्रों को कोडिंग के प्रति उत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन, हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ मिलकर कोडिंग ओलंम्पियाड का आयोजन कर रहा है। इस ओलंपियाड को भारत के बड़े कोडिंग ओलंम्पियाड्स में से एक माना जाता है। गेटिंग फ्यूचर रेडी की थीम पर कोडिंग ओलंम्पियाड में स्कूली छात्रों को सीखने (लर्न), शामिल होने (पार्टिसिपेट) और जीतने (विन) के मंत्र के साथ सरकारी स्कूलों के 5000 छात्रों को कोडिंग सिखाया जा रहा है। इस कोडिंग ओलिम्पियाड में शामिल होने छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2023 है। ओलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए छात्र www.htcodeathon.com वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 23 फरवरी को छात्रों का क्वालिफायर राउंड और 23 फरवरी को ही छात्रों का फिनाले आयोजित होगा। (IPS Transfer News)

Related Articles

Back to top button